‘बदला लेने का वचन पूरा हुआ, ऑपरेशन सिंदूर बाबा महादेव को समर्पित’, पहलगाम हमले का जिक्र कर काशी में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने 2,183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। सावन के पवित्र महीने और रक्षाबंधन से पहले यह दौरा पूर्वांचल के विकास को नई गति देने वाला माना जा रहा है।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा, “आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। उनके परिवारों का दुख, बच्चों की वेदना और बेटियों का दर्द मेरे मन को सालता रहा। मैंने बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की कि उन्हें यह सहन करने की शक्ति दे। मेरा वचन था कि बदला लिया जाएगा, और यह बाबा महादेव के आशीर्वाद से पूरा हुआ।” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बाबा महादेव को समर्पित किया।

किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं

पीएम ने किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करते हुए कहा, “काशी से निकला धन प्रसाद बन जाता है। आज 21,000 करोड़ रुपये किसानों के खातों में जमा किए गए।” उन्होंने बीजेपी सरकार के संकल्पों पर जोर देते हुए कहा, “पहले की सरकारों में किसानों के लिए घोषणाएं भी पूरी नहीं होती थीं, लेकिन हम जो कहते हैं, उसे करते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि इसका जीवंत उदाहरण है।” उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सैकड़ों किसानों को इस योजना का लाभ मिला है।

धनधान्य योजना और अन्य पहल

पीएम ने केंद्र की धनधान्य योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके तहत 2,400 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जो पिछड़ गए किसानों के जिलों पर केंद्रित होगी। “एनडीए सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए बीज से बाजार तक उनके साथ है। लाखों-करोड़ों की सिंचाई परियोजनाएं शुरू की गई हैं।

मौसम की मार से बचाने के लिए पीएम फसल बीमा योजना लाई गई, जिसमें अब तक 1.5 लाख करोड़ रुपये का क्लेम दिया जा चुका है।” उन्होंने फसलों की एमएसपी बढ़ाने, हजारों गोदाम बनाने और महिलाओं के कृषि योगदान को बढ़ावा देने की बात कही। “हमारा लक्ष्य तीन करोड़ लखपति दीदी बनाना है, जिसमें अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार हो चुका है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top