पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हाल ही में एक बयान में कहा कि “कश्मीर इस्लामाबाद की गले की नस है”. इस पर भारत ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि “कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं है.”
विदेश मंत्रालय ने कहा, “पाकिस्तान का कश्मीर से एकमात्र संबंध अवैध रूप से कब्जा किए गए क्षेत्र को खाली करना है.” उन्होंने यह भी पूछा कि “कोई विदेशी चीज गले की नस में कैसे फंस सकती है?” दरअसल, यह बयान सीधे तौर पर पाकिस्तान के उस लंबे समय से चले आ रहे रुख पर करारा प्रहार है, जिसमें वह कश्मीर को अपना हिस्सा बताता आया है.
दरअसल भारत की कश्मीर नीति हमेशा स्पष्ट रही है. यह भारत का केंद्र शासित प्रदेश है और इसमें बाहरी दखल की कोई गुंजाइश नहीं है. भारत के तरफ से ये बयान न केवल कूटनीतिक दृष्टि से अहम है बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह संदेश भी देता है कि भारत कश्मीर को लेकर किसी भी तरह की बयानबाजी या दखल को बर्दाश्त नहीं करेगा.