पूरा आसमान लाल है, मौलाना मसूद अजहर का मदरसा तबाह हो चुका है, बारूद की गंध आ रही है : पाकिस्तान से आंखो देखी

अभी कुछ देर पहले ही मौलाना मसूद अजहर के मदरसे पर चार मिसाइल दागे गए हैं. अब तक बड़ी तादाद में शोले भड़क चुके हैं. बड़ी तादाद में पुलिसवाले आ चुके हैं. पूरा आसमान लाल हो चुका है. बहुत संख्या में लोग घायल हो गए हैं. इन्हें बहावलपुर के विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया गया है. रेस्क्यू चल रहा है. ये क्लियर है कि चार धमाके हुए हैं. पूरा मदरसा तबाह हो चुका है.

मेरा घर भी मसूद अजहर के मदरसे से दो किलोमटीर दूर है. हमारे इलाके में भी धमाके का असर हुआ है. बारूद का गंध आ रहा है. ये हमारी जानिब से नहीं है. खुद पाकिस्तान का रिपोर्टर ये हाल बयान कर रहा है. नियो न्यूज का बहावलपुर रिपोर्टर तफ्सील से बता रहा है कि आधी रात जब आतंकी मौलाना मसूद अजहर के मदरसे पर भारत ने मिसाइलें बरसाईं तो वहां क्या हुआ.

जल-थल-नभ से हमारी सेना ने मिसाइलें दागीं. जो मिसाइलें मौलाना मसूद अजहर के ठिकाने पर दागी गईं वो स्काल्प हो सकती है जिसे राफेल में फिट किया गया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी सुबह दस बजे सेना की ब्रीफिंग से मिलेगी. उधर कुछ पाकिस्तान की प्रोपैगेंडा मशीन एक्टिव हो गई है.

गाजा के वीडियो को पाकिस्तान का बताकर ये दुष्प्रचार चल रहा है कि बच्चे मारे गए हैं. दूसरी ओर पाकिस्तानी चैनल खुद दिखा रहे हैं कि मदरसे में पहने जाने वाली पोशाक में लोग घायल हुए हैं जो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी होंगे. अस्पताल के बाहर अफरा तफरी मची हुई है. पाकिस्तानी सेना ने सच छिपाने के लिए सड़कों की बैरिकेडिंग कर दी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top