‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बिलबिलाए पाकिस्तान बार-बार भारत पर हमले की नाकाम कोशिशें कर रहा है। वो लगातार ड्रोन और मिसाइलों के जरिए भारत में अलग-अलग जगहों पर हमले की कोशिश कर रहा है, लेकिन मुस्तैद भारतीय सेना भी पड़ोसी मुल्क के हर अटैक को नाकाम कर रही हैं। बीती रात पाकिस्तान की ओर से दिल्ली को दहलाने की भी कोशिश की। उसने दिल्ली को टारगेट करते हुए बैलिस्टिक मिसाइल फतेह-2 दागी थी। लेकिन पाकिस्तान की यह मिसाइल दिल्ली पहुंच पाती उससे पहले ही सुरक्षाबलों ने इसे हरियाणा के सिरसा में मार गिराया।
पहलगाम आतंकी हमला का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने 7 मई को तड़के ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को नेस्ताबूत कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला चुका है और इसी बौखलाहट में वो बार-बार भारत पर हमले की कोशिशें कर रहा है, जिसे सेना सफल नहीं होने दे रही।
मिसाइल से दिल्ली को किया टारगेट?
शुक्रवार 9 मई को रातभर में पाकिस्तान ने भारत में 26 जगहों पर ड्रोन के जरिए हमले की कोशिश की। सेना ने उसके हर हमले को नाकाम किया और उसके ड्रोन को हवा में ही ढेर कर दिया। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने देर रात फतेह-2 मिसाइल भी दागी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसने दिल्ली को टारगेट करते हुए इस मिसाइल से अटैक करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही ध्वस्त कर दिया है।
सिरसा में मिसाइल को मार गिराया गया
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की फतेह-2 मिसाइल को हरियाणा के सिरसा हवाई क्षेत्र में इंटरसेप्ट किया गया। दिल्ली पर हमले की कोशिश नाकाम हो गई और राजधानी पूरी तरह से सुरक्षित है।
26 जगहों पर ड्रोन हमले की कोशिश भी नाकाम
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ Operation Bunyan Ul Marsoos लॉन्च किया है। पड़ोसी मुल्क की ओर से रातभर लगातार ड्रोन और मिसाइलों के जरिए हमले की कोशिश होती रही, लेकिन उसके हर अटैक को सेना ने नाकाम किया। पाकिस्तान ने 26 जगहों पर हमला करने की कोशिश की।
जम्मू कश्मीर के बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपुरा, नगरोटा, जम्मू, पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, फजीलका, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, कुअरबेट, लाखी नाला और गुजरात के भुज समेत कुल 26 जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। इन ड्रोन के जरिए भारत के सैन्य ठिकानों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश की गई। भारतीय सशस्त्र बल और मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया और अटैक को नाकाम कर दिया।