PM Modi Speech: 'PAK के खिलाफ भारत का एक्शन सिर्फ स्थगित हुआ है', राष्ट्र के नाम संदेश में बोले पीएम मोदी

PM Modi Speech: ‘PAK के खिलाफ भारत का एक्शन सिर्फ स्थगित हुआ है’, राष्ट्र के नाम संदेश में बोले पीएम मोदी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। भारत पाकिस्तान में हुए सीजफायर के बाद पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि ऑपेरशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं, न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है।

पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन शुरू करते हुए कहा, “हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका सयंम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को सुरक्षाबलों को, खुफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता, उनके साहस, पराक्रम को आज हमारे देश की हर माता को, देश की हर बहन को, देश की हर बेटी को ये पराक्रम समर्पित करता हूं।”

उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी। आज हर आतंकी आतंक का हर संगठन, जान चुका है, हमारी बहनों, बेटियों के, माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।

ऑपरेशन सिंदूर ये सिर्फ नाम नहीं…: PM मोदी

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ये सिर्फ नाम नहीं है, ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबंब है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है।

भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर, सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। जब देश एकजुट होता है, राष्ट्र प्रथम की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।”

आतंकवाद पर क्या बोले पीएम मोदी?

आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, भारत के ड्रोन ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं, उनका हौसला भी थर्रा गया। बहलावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल आतंकवाद की यूनिवर्सिटी रही है।

दुनिया में कहीं पर भी जो आतंकी हमले हुए हैं, चाहे भारत में जो दशकों से बड़े आतंकी हमले हुए हैं, उन सबके तार आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वार्टर उजाड़ दिए। 100 से अधिक खूंखार आतंकियों को मौत के घाट उतारा। आतंक के आका पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे, उनको भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top