‘दुर्गंध पसंद इसलिए बना रहे गौशाला’ अखिलेश यादव के विवादित बयान पर बवाल, गौसेवकों ने दी इलाज की नसीहत

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीते दिन कन्नौज में गायों को लेकर दिए विवादित बयान पर सियासत तेज हो गई है. अखिलेश ने कहा कि इस सरकार को दुर्गंध पसंद है इसलिए गौशालाएं बनवाई जा रही हैं, सपा को सुगंध पसंद है इसलिए हम सुगंध के लिए इत्र पार्क बना रहे हैं. सपा अध्यक्ष के इस बयान पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने इस पर हमला बोला है.

कन्नौज के बोर्डिंग मैदान में आयोजित 1108 कुंडीय महायज्ञ में अखिलेश यादव पहुंचे थे.अखिलेश यादव ने मां पीतांबरा का पूजन किया. यज्ञ स्थल पर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार पर कई हमले बोले. इस दौरान जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘अखिलेश यादव का आदर्श औरंगजेब’ को लेकर दिए बयान को लेकर सवाल किया गया तो इस पर सपा प्रमुख ने पलटवार किया.

क्या बोले अखिलेश

अखिलेश यादव न कहा, “नेता जी ने जो रास्ता दिखाया उस पर चल रहे, सपा के लोग विकास खुशहाली चाहते हैं, यह बीजेपी की नफरत की दुर्गंध है. कन्नौज के सुगंध के लोग दुर्गंध को हटाएं, वह दुर्गंध पसंद करते इसलिए गौशाला बना रहे हैं. हम सुगंध पसंद करते थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे.सांड़ पकड़े नहीं जा रहे हैं और उनका पैसा खाया जा रहा है.”

सरकार के 8 साल पर साधा निशाना

सरकार के 8 साल पर अखिलेश ने कहा, यह 8 साल कटे हैं, इसने विकास से कन्नौज को काट दिया, इतनी लूट और भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ, देश का पहला इतिहास अधिकारी अंडर ग्राउंड हुआ, विधायक भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. फ्री शराब के मामले पर अखिलेश यादव ने कहा, “यह तो योगी जी का पार्टी टाइम है, नवरात्र के समय पर बीजेपी क्या योजना लाई, एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री.”

विवादित बयान पर लोगों में नाराजगी

अखिलेश के इस बयान पर मथुरा में गौसेवा करने वालों ने नाराजगी जताई है. अखिलेश यादव के बयान पर मथुरा में गौ सेवा करने वाले और गौशालाओं में ग्वारिया का काम करने वाले लोगों ने कहा कि गाय हमारी मां है और मां की सेवा करने में कोई भी बदबू नहीं आती. बदबू अखिलेश यादव के दिमाग में है और उन्हें अपना इलाज करना चाहिए. वह गायों की सेवा करते हैं और उन्हें अच्छा लगता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top