फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर जयपुर में FIR, ब्राह्मण समाज के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. यह कार्रवाई शनिवार रात को बर्खात नगर निवासी अनिल चतुर्वेदी की शिकायत पर की गई. पुलिस उपनिरीक्षक राम कृपाल ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक यूज़र को जवाब देते हुए ब्राह्मण समाज के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. यह टिप्पणी कश्यप की आने वाली फिल्म ‘फुले’ को लेकर हो रहे विवाद के बीच सामने आई.

पहले से ही चल रहा विवाद फिल्म ‘फुले’, सामाजिक सुधारक दंपति ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है और इसी महीने रिलीज़ होने वाली थी. फिल्म की जातिगत प्रस्तुति को लेकर पहले ही विवाद चल रहा था. अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ब्राह्मण यूज़र को जवाब दिया, जिसमें आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया. अनुराग कश्यप ने मांगी माफी इस टिप्पणी के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया और उन्हें व उनके परिवार को बलात्कार व जान से मारने की धमकियां भी मिलने लगीं. इसके बाद शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर माफ़ी पोस्ट साझा की.

कश्यप ने लिखा, ‘यह मेरी माफ़ी है उस एक पंक्ति के लिए जो संदर्भ से बाहर निकाल ली गई, और जिससे नफ़रत फैल रही है. कोई भी बात इतनी महत्वपूर्ण नहीं कि उसके बदले मेरी बेटी, परिवार या दोस्तों को धमकियां मिलें.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने जो कहा, उसे वापस नहीं लूंगा. गाली देना है तो मुझे दो. लेकिन मेरी फैमिली ने कुछ नहीं कहा. माफ़ी चाहिए तो लीजिए.’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top