पाकिस्तान के चैनलों में सुर्खियां…,नींबू-मिर्ची लटकाकर अजय राय ने राफेल का उड़ाया मजाक तो निशिकांत दुबे ने दिया करारा जवाब

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने लड़ाकू विमान राफेल को लेकर जिस तरह मजाक उड़ाया है उसकी हर तरफ आलोचना हो रही है। उन्होंने पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी पर सवाल उठाते हुए कुछ ऐसी हरकत कर दी कि अब खुद विवादों में घिर गए हैं।

बीजेपी अजय राय के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है। सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान के चैनलों में सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसी हरकत करते हैं।

अजय राय के विवादित बयान से यूपी ही नहीं देश की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है। उनके बयान पर सियासी पलटवार जारी है। बीजेपी कांग्रेस पर हमलावार है और अजय राय पर सेना का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है। इसे कांग्रेस की देशविरोधी मानसिकता का हिस्सा बताया है।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार यह कहते नजर आ रहे हैं कि 56 इंच के सीने ने जो वादा किया है उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। ऐसे में कांग्रेस नेता अजय राय के राफेल को लेकर उठाए सवाल पर तिलमिलाए निशिकांत दुबे ने करारा पलटवार किया है।

निशिकांत दुबे का अजय राय को करारा पलटवार

निशिकांत दुबे ने अजय राय के उसे फोटो को शेयर किया है जिसमें वो एक ‘खिलौना विमान’ दिखाया है, जिस पर राफेल लिखा हुआ है और उस पर नीबू मिर्ची लटका दी है। इस फोटो को शेयर कर लिखा है- पाकिस्तान के समाचार पत्र,चैनल में सुर्ख़ियां बटोर रहे पाकिस्तानी परस्त कांग्रेस पार्टी के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष अजय राय को देखिए, तथा कांग्रेस पार्टी के मोदी विरोध में सेना के मनोबल को तोड़ने की साजिश को समझिए ।

अजय राय ने राफेल में लगाई नीबू-मिर्ची

बता दें कि रविवार को अजय राय ने एक ‘खिलौना विमान’ दिखाया, जिस पर राफेल लिखा हुआ है और उसमें नींबू-मिर्च लटकी हुई है। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए अजय राय ने कहा, “देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और इससे पूरा देश परेशान है। पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई, लेकिन यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। आज आप राफेल लेकर आए हैं लेकिन उसे नींबू-मिर्च बांधकर खड़ा किया हुआ है। वे आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?

केंद्र सरकार के एक्शन पर उठाया सवाल

अजय राय ने आगे कहा कि ये राफेल में नीबू-मिर्ची मैंने नहीं बांधा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल में नीबू-मिर्ची बांधकर खड़ा कर दिया है। बड़ी-बड़ी बात करने वाली मोदी सरकार जो कहती है कि हम आतंकियों को मिटा मिला देंगे। मगर आतंकियों का सफाया कब होगा? पूरा देश जानना चाहता है कि आतंकियों को बढ़ावा देने वाला का सफाया कब होगा। राफेल में नीबू-मिर्ची बांधकर खड़ा करने का समय नहीं, ब्लकि इसका प्रयोग करने का समय है। अब सरकार को घेरने के लिए अजय राय ने राफेल का जिस तरह से मजाक उड़ाया उसे लेकर वो विवादों में घिर गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top