उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (7 अगस्त) को संभल पहुंचे और जिले को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा, “मैं भगवान कल्कि की इस पवित्र धरती को नमन करता हूं। रक्षाबंधन और जन्माष्टमी से पहले इन परियोजनाओं के लिए संभलवासियों को बधाई देता हूं।”
उन्होंने ऐलान किया कि रक्षाबंधन पर बहनें बस में एक सहयात्री के साथ मुफ्त यात्रा कर सकेंगी, इसके लिए तीन दिन तक किराया नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा, 14 साल बाद संभल को जिला मुख्यालय मिलेगा और पुलिस लाइन की आधारशिला भी रखी गई, जिसके लिए 200 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
सीएम योगी ने संभल हिंसा पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा, “हमारी सरकार में सभी सुरक्षित हैं, सिर्फ दंगाई असुरक्षित हैं। पिछली सरकार में अराजकता थी, न व्यापारी सुरक्षित था और न बेटियां। अब लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। दंगाइयों पर महाकाल का असर दिख रहा है और उनकी दुर्गति हो रही है।”
उन्होंने संभल को आस्था का केंद्र बताते हुए कहा कि यहां फोर लेन सड़क बनाई जाएगी। विष्णु पुराण और श्रीमद्भागवत पुराण में उल्लेख है कि भगवान कल्कि का अवतार संभल में होगा। पहले यहां 68 तीर्थ और 29 कूप थे, लेकिन इन्हें अपवित्र किया गया। अहिल्याबाई होलकर ने इनका उद्धार किया था, और अब हमारी सरकार इनका जीर्णोद्धार कर रही है।