राजस्थान के भीलवाड़ा में रोड रेज की घटना में एक युवक की हत्या के बाद बवाल मच गया है। यहां ठेले से गाड़ी टच होने पर कार चालक को भीड़ ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। इस घटना के चलते इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और खूब हंगामा किया। बवाल के चलते बाजार तक बंद करने पड़े। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
मृतक युवक की पहचान टोंक के रहने वाले 25 साल के सीताराम कीर के तौर पर हुई है। वहीं आरोपी दूसरे समुदाय के बताए जा रहे हैं। मामले में अबतक एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, जबकि कई अन्य लोगों को हिरासत में भी लिया गया।
ठेला से कार टकराने पर हुआ विवाद
पूरा मामला कुछ ऐसा है कि सीताराम अपने तीन दोस्तों सिकंदर, दिलखुश और दीपक के साथ जहाजपुर में एक रिश्तेदार से मिलने के लिए आए थे। इस बीच शुक्रवार (4 जुलाई) शाम को बस स्टैंड के पास उनकी कार सब्जी के ठेले से टकरा गई। ठेले मालिक शरीफ मोहम्मद के साथ उनका विवाद हुआ। विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।
सीताराम को कार से निकालकर बेरहमी से पीटा
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान कई लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने सीताराम को गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला। इसके बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू हो गई। सीताराम को इतनी चोटें लगी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मचा बवाल
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सीताराम के शव को अस्पताल पहुंचवाया और उसके साथियों को थाने लेकर चली गई। उन्हें करीब डेढ़ घंटे तक वहां पर बैठाए रखा। बाद में पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद तीनों को छोड़ा गया। हत्या से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल मचाया। बड़ी संख्या में लोग जहाजपुर के राजकीय चिकित्सालय परिसर में इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर जहाजपुर विधायक गोपी चंद मीणा भी मौके पर पहुंच गए और दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, कई अन्य हिरासत में…
डिप्टी नरेंद्र कुमार पारीक ने मामले को लेकर हुई कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। कई लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं। उन्होंने लोगों से शांति रखने की अपील की और कहा कि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। तनाव को देखते हुए 10 थानों की पुलिस वहां तैनात की गई है। वहीं, मृतक के परिजनों की मांग है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।