सोमवार, 25 अगस्त, 2025 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की बुरवान विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक जीबन कृष्ण साहा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई SSC असिस्टेंट टीचर भर्ती घोटाले से जुड़ी जांच के तहत की गई है।
जब ED की टीम विधायक के घर पहुंची, तो साहा अचानक पहली मंजिल से कूदकर दीवार फांदने की कोशिश करने लगे। हालांकि, टीम ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया। इस दौरान उन्होंने अपना मोबाइल फोन पास के नाले में फेंक दिया, लेकिन ED अधिकारियों ने उसे जल्दी निकालकर बरामद कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, ED ने साहा के घर और उनके करीबी लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है। एजेंसी को शक है कि भर्ती घोटाले से जुड़े अहम सबूत और लेन-देन के कागजात साहा और उनके नजदीकी लोगों के पास हो सकते हैं। जांच में मुर्शिदाबाद स्थित उनके आवास के अलावा रघुनाथगंज में उनके ससुराल और बीरभूम जिले में उनके पर्सनल असिस्टेंट के घर पर भी छापेमारी हो रही है। ED ने बताया कि साहा से लगातार पूछताछ जारी है और उन्हें कोलकाता ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इससे पहले भी साहा और उनके परिवार से इस मामले में पूछताछ हो चुकी है। ED पहले उनकी पत्नी से भी सवाल कर चुका है। अप्रैल 2023 में सीबीआई ने शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित गड़बड़ियों के आरोप में साहा को गिरफ्तार किया था, और मई 2023 में उन्हें जमानत मिल गई थी। एजेंसी का दावा है कि इस घोटाले में बड़ी मात्रा में मनी लॉन्ड्रिंग हुई है, जिसकी जांच चल रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में और नाम सामने आ सकते हैं।