राजधानी लखनऊ में दूध में थूकने का मामला सामने आया है. दूध लेने वाले लव शुक्ला ने बताया कि वह इसी दूध का उपयोग बांके बिहारी और कांवड़ यात्रा में शंकर जी का अभिषेक करने के लिए करते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि दूध में थूक मिलाकर दिया गया, जिससे उनका धर्म भ्रष्ट हो गया है. लव शुक्ला ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और रासुका लगाने की मांग की है
पप्पू नाम से बांटता था दूध, नाम मोहम्मद शरीफ
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले लव शुक्ला के परिवार को पप्पू नाम का व्यक्ति दूध देने आता था. जांच में पता चला कि वह दूध में थूक मिलाकर दे रहा था. इस पर थूक जिहाद का आरोप लगा है. लव शुक्ला के परिवार ने गोमती नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. यह भी सामने आया कि पप्पू नाम का व्यक्ति असली नाम छुपा कर दूध दे रहा था. उसका असली नाम मोहम्मद शरीफ है, जो पप्पू नाम से दूध बांटता था.
लखनऊ में शरीफ नाम का दूधिया पंडित जी के घर थूककर दूध देता था CCTV मे इसका जिहाद कैद हो गया ।#Bycottmulle pic.twitter.com/jGNP3CxwuM
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) July 5, 2025
हिंदू महासभा की रासुका लगाने की मांग
जैसे ही यह मामला अखिल भारत हिंदू महासभा को पता चला, उनके कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिष्य चतुर्वेदी ने कहा कि थूक जिहाद पूरी तरह फैला हुआ है और ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा चल रही है और इस दौरान शंकर जी की पूजा में दूध का उपयोग होता है, ऐसे में यह गंभीर मामला है.
पूरे मामले पर डीसीपी वेस्ट जोन शशांक सिंह ने बताया कि गोमती नगर थाने में मामला आया है. दूधवाले द्वारा दूध में थूकने की बात सामने आई है और इसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और उ