पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर के लोग आक्रोशित हैं और केंद्र सरकार से एक्शन की मांग कर रहे हैं. आतंकियों को पनाह देने के लिए लोग पाकिस्तानी झंडा भी जला रहे हैं और झंडे को जमीन में चिपकाकर विरोध भी जता रहे हैं. इसी बीच कर्नाटक का एक वीडियो सामने आया है. जिसको लेकर लोग आक्रोशित हो गए हैं.
दरअसल, कर्नाटक में पाकिस्तान के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी झंडे की फोटो को जमीन पर चिपका दिया था. जिससे दुश्मन देश का झंडा कुचला जा रहा था. हालांकि, इस दौरान वहां से बुर्के में गुजर रही महिलाओं ने टेप निकालकर पाकिस्तानी झंडे को निकाल-निकाल कर साइड में कर दिया.
झंडे हटाने से आक्रोशित हुए लोग बुर्का पहनने वाली महिलाएं यहीं नहीं रुकी, उन्होंने जमीन में पाकिस्तानी झंडे लगाने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गाली भी दी. साथ ही कहा कि अच्छा है तो देखा नहीं जा रहा है… झगड़ा होना जरूरी है…. बुर्का पहने महिलाओं की यह वीडियो देख अन्य लोग भी आक्रोशित हो गए हैं और पाकिस्तानी झंडे को जमीन से हटाने को लेकर गुस्सा हैं.
हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि बुर्का पहने हुए महिलाएं कम पढ़ी-लिखी हैं. ऐसे में उन्होंने धार्मिक झंडे समझकर जमीन से हटा दिया. आपको बता दें कि पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर पर्यटकों को गोली मार दी थी. जिससे 26 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. इस घटना के बाद से देश में लोग आक्रोशित हैं और पाकिस्तान के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.