पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से पाकिस्तान खौफ में है। उस हर पल बड़े हमले का डर सता रहा है। सीमा पर पाकिस्तान का खौफ साफ दिख भी रहा है। लगातार सातवें दिन सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान की तरफ फायरिंग की गई। भारतीय सेना की ओर से एक बार फिर दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद नियंत्रण रेखा (LoC) पर तनाव बढ़ गया है। एक और भारत इस हमले के बाद पाकिस्तान पर डिप्लोमेटिक प्रहार कर उस हर तरफ से कमजोर कर रहा है तो दूसरी ओर बौखलाहट में पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। बुधवार की रात को भी पाकिस्तान की तरफ से LoC पर फायरिंग की गई।
PAK ने 7 दिनों में 17 बार किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
भारतीय सेना ने बताया कि 30 अप्रैल-01 मई 2025 की रात के दौरान, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया है। पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर पिछले 7 दिनों में 17 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग
पाकिस्तान की सेना न केवल LoC पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है बल्कि खौफ के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई है। जम्मू के परागवाल सेक्टर में मंगलवार रात को पाकिस्तानी सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। हमले के डर के बीच पाकिस्तान बार-बार उकसाने की कार्रवाई कर रहा है।
वाटर स्ट्राइक के बाद अब एयरस्पेस स्ट्राइक
इधर पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच भारत ने एक और कड़ा एक्शन लेते हुए अब पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। भारत ने अपने दुश्मन के लिए 23 मई 2025 तक अपना एयरस्पेस बंद करने का फैसला किया है। अब पाकिस्तान का कोई भी और किसी तरह का विमान भारतीय एयरस्पेस का उपयोग नहीं कर सकेगा।