PM मोदी ने काशी को दी 3884 करोड़ की सौगात, बोले- ‘देश सेवा ही हमारा मूल मंत्र’, विपक्ष पर जमकर किया हमला

बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी ‘हर हर महादेव’ से गूंज उठी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कल हनुमान जन्मोत्सव है और आज मुझे काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है। काशी की जनता आज विकास का उत्सव मना रही है।’

पीएम मोदी ने कहा- ‘बीते 10 सालों में बनारस ने तेजी से विकास की दिशा में कदम बढ़ाए हैं, विरासत को संजोते हुए आधुनिकता की ओर बढ़ना ही काशी की पहचान बन चुका है।’ पीएम मोदी ने कहा- ‘आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम ई प्रेम के कर्जदार हौ। काशी हमार हौ, हम काशी के हौ। संकटमोचन के दर्शन का सौभाग्य मिला।

पीएम मोदी का काशी में स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित समय से 24 मिनट पहले 10.06 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वह 10: 30 बजे काशी पहुंचने वाले थे। जिसके बाद पीएम मोदी ने अपने 50वें दौरे पर 3884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का गिफ्ट काशी को दिया। जिसमें रिंग रोड और सारनाथ के बीच एक सड़क पुल, भिखारीपुर और मंडुवाडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर और बाबतपुर में एनएच-31 पर राजमार्ग अंडरपास सड़क सुरंग की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री ने 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी बांटें। जिसके बाद पीएम ने जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया।

CM योगी बोले- ‘हर हर महादेव…’ जयकारे से गूंजी काशी

‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंजती काशी के लोगों ने अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री को सादर नमन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं उनका स्वागत करते हुए कहा- ‘हर हर महादेव….’ यह दौरा खास इसलिए भी है क्योंकि यूपी में बीजेपी सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद यह प्रधानमंत्री का पहला काशी दौरा है।

मेहंदीगंज में पीएम मोदी का मंच पर सीएम योगी ने स्वागत किया। जिसके बाद सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- ‘हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐतिहासिक विजय, दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन प्रधानमंत्री जी का यहां काशी की यात्रा है। हम उनका स्वागत करते हैं।इसके लिए आपका हृदय से आभार व्यक्त करते हुए आज आपका काफी आगमन हुआ है। काशी वासियों की ओर से स्वागत करता हूं अभिनंदन करता हूं।

काशी के स्वयं महादेव रखवाले हैं- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरी काशी प्रगतिशील है। पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे के केंद्र में है। काशी के स्वयं महादेव रखवाले हैं। आज अनेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट गांव गांव, हर घर नल से जल पहुंचने का अभियान,स शिक्षा स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार और हर क्षेत्र हर परिवार हर युवा को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प।

PM मोदी ने कहा कि पूर्वांचल के पशुपालन परिवारों को विशेष रूप से हमारी मेहनतकश बहनों को विशेष बधाई देता हूं। अगर भरोसा किया जाए नया इतिहास रख देता है। पूरे पूर्वांचल के लिए नई मिसाल बन चुकी। PM मोदी ने कहा कि ओलंपिक भारत में हो इसके लिए हम लगे हुए हैं लेकिन ओलंपिक में मेडल चमकाने के लिए मेरे काशी के नौजवानों आपको अभी से लगना पड़ेगा। PM मोदी ने कहा कि सत्ता पाने के लिए खेल खेलने वाले लोग केवल अपने परिवार की उन्नति में रुचि रखते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top