पहलगाम के आतंकियों का खात्मा तय, पीएम मोदी ने खाई मिट्टी में मिलाने की सौगंध; खुले मंच से बोले- ऐसी सजा दूंगा कांप उठेंगे

पहलगाम के आतंकियों का खात्मा तय, पीएम मोदी ने खाई मिट्टी में मिलाने की सौगंध; खुले मंच से बोले- ऐसी सजा दूंगा कांप उठेंगे

पहलगाम में आतंकी हमले की घटना के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के मधुबनी में जनसभा को संबोधित किया। वो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायती राज दिवस पर मधुबनी पहुंचे थे। यहां पहले तो पीएम मोदी ने पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि दी फिर खुले मंच से आतंक के खात्मा की कसम खाई। पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम की धरती को जिन आतंकियों को रक्‍तरंजित किया और जिन्‍होंने इसकी साजिश रची है उन्‍हें ऐसी सजा मिलेगी जो उन्‍होंने कल्‍पना में भी नहीं सोचा होगा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों के जमीन को अब मिट्टी में मिलाने का वक्‍त आ गया है।

बिहार के मधुबनी में भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा, बेरहमी से मारा। पीड़ित परिवार के साथ देश खड़ा है। कई लोगों का इलाज चल रहा है। आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना साथी खोया। कोई मराठी बोलता था, कोई कन्नाडा बोलता था। देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला किया है। निहत्थों पर हमला किया, जिसने ये हमला किया है उन आतंकियों को और साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी। सजा मिलकर रहेगी। आतंकियों की जमीन को मिट्टी में मिला देंगे। पीएम मोदी ने कहा, “140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।

पाकिस्‍तान सहित पूरी दुनिया को दे दिया संदेश

मधुबनी में जनसभा में दहाड़ मारते हुए पीएम मोदी ने कहा आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके सरगना की पहचान करेगा, उसे खोजकर मिट्टी में मिला देगा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी दुनिया के जिस भी कोने भी छिपे हो हम उन्हें चुनकर मारेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी।

आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों के लोगों और नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं जो इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने ये बातें अंग्रेजी में कही ताकि दुनिया भर में ये संदेश जाए कि भारत आतंक पर बड़ा प्रहार करने जा रहा है।

पीएम मोदी ने रखा 2 मिनट का मौन

पीएम मोदी ने अपनी बात शुरू करने से पहले 22 अप्रैल को जिन लोगों की जान गई, उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लोगों से कुछ पल मौन रखने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि आज पंचायती राज दिवस है। पूरा देश मिथिला और बिहार से जुड़ा है। आज बिहार में विकास से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स शुरू किए गए हैं। इन प्रोजेक्ट्स में हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top