आज से सावन मास की शुरुआत हो गई है और इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक संपन्न किया। उन्होंने जल, दूध और मौसमी फलों के रस से महादेव का अभिषेक किया और समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि व कल्याण की कामना की।
यह धार्मिक अनुष्ठान हवन के साथ पूर्ण हुआ, जिसमें भक्तिमय वातावरण बना रहा। सीएम योगी ने इस पावन पल की तस्वीरें और वीडियो अपने आधिकारिक X हैंडल पर साझा किए, जिसमें एक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धा झलक रही है।
सीएम योगी का X पर भावपूर्ण संदेश
सीएम योगी ने X पर एक श्लोक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘शान्ताकारं शिखरिशयनं नीलकण्ठं सुरेशं, विश्वाधारं स्फटिकसदृशं शुभ्रवर्णं शुभाङ्गम्। गौरीकान्तं त्रितयनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं, वन्दे शम्भुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।।’
उन्होंने आगे कहा, ‘श्रावण मास के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। हर हर महादेव!’ सावन को भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है और इस दौरान गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना बढ़ जाता है।
सावन में चार सोमवार लाएंगे विशेष महत्व
सावन की शुरुआत के साथ देशभर के शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। आज से कांवड़ यात्रा भी प्रारंभ हुई है। हिंदू परंपरा के अनुसार, इस पवित्र माह में भोलेनाथ की भक्ति करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं, जिसके चलते आज सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। काशी विश्वनाथ, बाबा वैद्यनाथ और उज्जैन के महाकाल मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ेंगे—पहला सोमवार 14 जुलाई को और अंतिम 4 अगस्त को मनाया जाएगा, जो भक्तों के लिए खास रहेगा।