अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नोबेल पुरस्कार पाने के लिए बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं और इस सिलसिले में उन्होंने नॉर्वे के वित्त मंत्री को फोन पर चेतावनी दी है। नॉर्वे के बिजनेस अखबार डेगेन्स नेरिंगस्लिव ने गुरुवार को खबर दी कि ट्रंप ने वित्त मंत्री को फोन पर धमकी दी कि अगर उन्हें नोबेल पुरस्कार नहीं मिलता, तो वे नॉर्वे पर भारी टैरिफ लगा देंगे। पिछले महीने ट्रंप ने वित्त मंत्री को टैरिफ पर बातचीत के लिए बुलाया था, जिसमें उन्होंने अपनी नोबेल शांति पुरस्कार की इच्छा भी जाहिर की थी।
गौरतलब है कि इजरायल, पाकिस्तान और कंबोडिया जैसे कुछ देशों ने ट्रंप को शांति समझौते और युद्धविराम कराने के लिए नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया है। इस पर ट्रंप का कहना है कि वे उस सम्मान के हकदार हैं, जो पहले चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों को नॉर्वे से मिला था।
नॉर्वे के वित्त मंत्री को ट्रंप की चेतावनी नॉर्वे के एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने वित्त मंत्री को फोन पर साफ कहा कि वे नोबेल शांति पुरस्कार चाहते हैं। यह कॉल तब आई जब वित्त मंत्री जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ओस्लो की सड़कों पर टहल रहे थे। नॉर्वेजियन बिजनेस डेली ने इस बातचीत का पर्दाफाश किया है।
रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रंप ने बातचीत का मकसद टैरिफ और आर्थिक सहयोग को बनाया, लेकिन बीच में उन्होंने नोबेल पुरस्कार की मांग और धमकी दे डाली। हालाँकि, यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने नॉर्वेजियन मंत्री से नोबेल का जिक्र किया हो।