‘शरीयत से नहीं, बाबा साहब के संविधान से चलेगा यह देश…,’ आगरा में गरजे CM योगी आदित्यनाथ

आगरा के आवास विकास कॉलोनी में सेक्टर-11 को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जगह-जगह स्वागत द्वार व मंच सजे हैं। मौका है भीमनगरी समारोह का। समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दाैरान भीमनगरी के मंच पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भीमनगरी के मंच से संबोधित किया।

भीमनगरी में मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1956 से अपने पूर्वजों के दर्शन को जीवंत आगरा में कर रखा है। बाबा साहब ने दलितों और वंचितों को प्रेरणा दी। भारत के संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने के नाते मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला है। भारत रत्न 18 मार्च 1956 में आगरा आए तो यहां के लोगों को संघर्ष का रास्ता सौंपा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से आप पश्चिम बंगाल का नजारा देख रहे होंगे, कैसे वहां गरीबों और दलितों को दंगों का शिकार बनाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी माैन है, कांग्रेस माैन है और ममता दीदी को ये दंगाई शांति दूत दिखाई पड़ रहे हैं। दंगाइयों का जवाब सिर्फ डंडा हो सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्याय कहीं भी हो, उसके खिलाफ आवाज उठनी चाहिए, ये बाबा साहब की प्रेरणा रही है। संगठित होकर आवाज उठनी चाहिए। कुछ लोग कह रहे हैं कि उनके लिए संविधान से बढ़कर शरीयत है, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत देश बाबा साहब के बनाए संविधान से चलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो आदमी संविधान का अपमान करता है, वो बाबा साहब की अवमानना कर रहा है। बाबा साहब ने प्रत्येक भारतीय को मताधिकार का अधिकार दिलाया और इसी कारण भारत विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र स्थापित कर पाया। मुख्यमंत्री ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया। अंत में योगी ने कहा कि ये भारत बाबा साहब के संविधान से चलेगा। ये सुनते ही आंबेडकर अनुयायी जय भीम के जय घोष करने लगे।

विधायक की इस बात पर कुर्सी से खड़े हो गए लोग

मथुरा के विधायक पूरन प्रकाश ने जय भीम की जगह राधे-राधे बोला तो लोग भड़क गए। हंगामा करते हुए कुर्सियों से खड़े हो गए। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया।

आगरा में बनेगा आंबेडकर शोध केंद्र व छात्रावास

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंबेडकर के जीवन दर्शन, विदेश नीति, समाज नीति, अर्थनीति पर अध्ययन होगा। इसके लिए छात्रों को सरकार द्वारा छात्रवृति दी जाएगी। आगरा में आंबेडकर शोध केंद्र व छात्रावास बनेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top