दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लकेर सरगर्मी चरम पर है। सत्ता में वापसी के लिए आप एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। इसी बीच ओखला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार और सीटिंग विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे पुलिस इंस्पेक्टर से दादागिरी करते हुए दिखाई दे रहा है, लेकिन पुलिस से बदतमीजी करना विधायक खाना के बेटे को भारी पड़ गया और बाइक के साथ विधायक के बेटे को पुलिस थाने लेकर गई और 20 हजार का चालान काटा।
‘चाचा विधायक’ हैं के बाद पेश है- पापा विधायक हैं
ये आप विधायक अमानतुल्लाह खान के सुपुत्र हैं, चालान कटने पर ‘दादागीरी’ दिखा रहे हैं.
दिल्ली के ओखला सीट से अमानतुल्लाह खान विधायक हैं. ये जनाब पुलिस को धौंस दिखा रहे हैं. pic.twitter.com/vuWx0EnzeK— Priya singh (@priyarajputlive) January 24, 2025
बता दें कि, पूरा मामला दिल्ली के जामिया नगर का है। यहां पर एसएचओ नरपाल सिंह यादव बीती रात अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। तभी अमानतुल्लाह खान का बेटा बाइक पर सवार होकर गुजरा। पुलिस ने बाइक को रोक लिया और कहा बाइक का चालान होगा। इस पर बाइक चालक ने पुलिस को फोन मिलाकर विधायक से बात कराने की कोशिश की। युवक ने खुद को नाम अनस बताया।
साथ ही पुलिस से कहा, आप मुझे गिरफ्तार करोगे न। गिरफ्तार करो।ये भी कहा कि मैं लॉ का स्टूडेंट हूं। तुम एमवीए एक्ट में चालान नहीं कर सकते। पुलिस ने कहा कि चालान मॉडीफाइड बाइक का एमवीए एक्ट में ही होगा। इसपर युवक ने कहा कि लो मेरी बाइक और लेकर जाओ। मैं, नहीं जा रहा थाने। इतना ही नहीं युवक ने अपने विधायक पिता को फोन करके ये भी कहा कि, पुलिस उसके साथ बदतमीजी कर रही है और आप का झंडा लगा होने के कारण उसकी बाइक को रोककर उसको परेशान कर रहे हैं।
पुलिस ने काटा 20 हजार रुपए का चालान
MLA Amanatullah Khan Son Viral Video: इसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा सख्ती दिखाने पर आरोपी थाने जाने के लिए तैयार हुआ। उसके बाद पुलिस की टीम ने उसके बाइक का चालान काटा और उसकी बाइक जब्त कर ली। दिल्ली पुलिस ने 20 हजार रुपए का चालान किया है। अब उसी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
विधायक का बेटा वीडियो में ये कहते हुए सुनाई दे रहा है कि मुझे लाइसेंस और आरसी की जरूरत नहीं है। क्योंकि मेरे अब्बू विधायक हैं। इतना ही नहीं विधायक के बेटे ने अपने पिता अमानतुल्लाह खान को फोन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस तानाशाही कर रही। आम आदमी पार्टी का झंडा लगा है इसलिए इन्होंने रोका है।
एसएचओ से विधायक ने की बात
MLA Amanatullah Khan Son Viral Video: इसके एसएचओ ने भी विधायक अमानतुल्लाह खान से फोन पर बात की और पूरी बात बताई। जिसके बाद इंस्पेक्टर विधायक के बेटे को बाइक समेत थाने लेकर गए। इस दौरान भी वह पुलिस से दबंगई दिखाता हुआ नजर आया। विधायक के बेटे ने कहा कि मेरे पिता आप से विधायक हैं, इसलिए पुलिस ने बाइक को जब्त किया। चालान काटा। जबकि बीजेपी विधायक व उनके नेताओं के परिवारवाले धड़ल्ले से पूरी दिल्ली में घूमते हैं पर पुलिस उन पर कार्रवाई कभी नहीं करती।