बागेश्वर धाम सरकार की अपील, 'नाम के आगे हिंदू लगाएं सभी लोग, अब करो या मरो की बारी'

बागेश्वर धाम सरकार की अपील, ‘नाम के आगे हिंदू लगाएं सभी लोग, अब करो या मरो की बारी’

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर जिले में एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने अपील की कि सभी हिंदू अपने नाम से पहले हिंदू जरूर लगाएं ताकि विदेशों से आने वाले लोग हिंदू समाज के लोगों को पहचान सकें और उनसे मिल सकें।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अभी हम सभी लोग अपने नाम के आगे जाति लगाते हैं। कोई ब्राह्मण है, कोई ठाकुर है, कोई वैश्य तो कोई शूद्र है। अगर हम अपने नाम के पहले हिंदू लगाएंगे तो अन्य देशों से आने वाले लोग हमें हिंदू धर्म के नाम से जानेंगे।

‘करो या मरो की बारी है’

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत में जात-पात का संकट बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हालात करो या मरो जैसे हो गए हैं। इसलिए भारत को भव्य बनाने के लिए भारत से जात-पात खत्म करनी ही होगी।

छतरपुर से ओरछा तक करेंगे पद यात्रा

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही छतरपुर से ओरछा तक पैदल यात्रा करने वाले हैं। इस यात्रा के जरिए वह सभी हिंदुओं को जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस यात्रा का नाम हिंदू एकता पदयात्रा रहेगा।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे यह भी कहा कि हम यह चाहते हैं कि जब भी कोई विदेशी भारत आए तो वह भारतीय से मिले, किसी जाति से नहीं। इसीलिए अब नाम के आगे हिंदू लगाना जरूरी हो गया है।

पद यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जल्द ही हिंदू एकता पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी। मोबाइल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। हजारों की संख्या में लोग इस पदयात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा छतरपुर से पवित्र नगरी ओरछा तक होगी और इसका मकसद हिंदुओं को जोड़ने का है। जिले में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसी सिलसिले में अलग अलग समाज एवं समुदाय के लोगों से बैठक की और पद यात्रा को लेकर सभी के विचार जाने।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top