Placeholder canvas
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की 7वीं लिस्ट, अमरावती से नवनीत राणा को मिला टिकट

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की 7वीं लिस्ट, अमरावती से नवनीत राणा को मिला टिकट

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार (27 मार्च, 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी की. इस सूची के जरिए बीजेपी ने दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया.

सातवीं लिस्ट में बीजेपी ने महाराष्ट्र के अमरावती से नवनीत राणा को टिकट दिया, जबकि दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक की चित्रदुर्ग सीट से गोविंद करजोल को उम्मीदवार बनाया.

कल आई थी बीजेपी की छठी लिस्ट, इन्हें मिले थे टिकट

बीजेपी ने इससे पहले 26 मार्च, 2024 को छठी सूची जारी की थी, जिसके तीन लोगों को टिकट दिए गए थे. लिस्ट में राजस्थान से दो और मणिपुर से एक लोकसभा उम्मीदवार के नाम थे. बीजेपी ने राजस्थान के करौली-धौलपुर से मौजूदा सांसद मनोज राजोरिया का टिकट काटकर इंदु देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया, जबकि दौसा से भी मीना जसकौर का टिकट काटकर कन्हैया लाल मीणा को उम्मीदवार घोषित किया.

वहीं, मणिपुर के इनर मणिपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह का टिकट काटकर थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को मौका दिया है.

अरुण गोविल-कंगना रनौत भी हैं बीजेपी प्रत्याशी

बीजेपी ने इससे पहले 24 मार्च, 2024 को प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट निकाली थी, जिसमें 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 111 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम थे. पार्टी ने उत्तर प्रदेश (यूपी) के मेरठ से ‘रामायण के राम’ अरुण गोविल और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मौका दिया है, जबकि मेनका गांधी को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से और उद्योगपति नवीन जिंदल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से टिकट मिला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

BJP Modal