इंटर्नशिप से लेकर सस्‍ते लोन तक का ऐलान... जानिए युवा भारत के लिए बजट में क्या?

इंटर्नशिप से लेकर सस्‍ते लोन तक का ऐलान… जानिए युवा भारत के लिए बजट में क्या?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में आम बजट पेश किया है. इस बार बजट में युवाओं का भी खास ख्याल रखा गया है. वित्त मंत्री ने इंटर्नशिप से लेकर सस्ते लोन का ऐलान किया है. सरकार एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर देगी. इस दौरान युवाओं को 6 हजार रुपये का मानदेय भी दिया जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना था कि बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. स्‍टूडेंटस को सस्‍ते लोन दिए जाएंगे. इसके अलावा, स्‍टूडेंटस को मॉडल स्‍किल लोन भी देंगे. सरकार हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर देगी, जिसमें ऋण राशि पर 3 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी होगी.

आदर्श कौशल ऋण योजना को संशोधित कर 7.5 लाख रुपये तक के लोन की सुविधा दी जाएगी. सरकार स्‍थानीय संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए वित्तीय सहायता की व्‍यवस्‍था भी करने जा रही है. वित्त मंत्री ने

विशाखापत्तनम-चेन्नई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में कोप्पार्थी इलाका और हैदराबाद-बेंगलुरु इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में ओरवाकल इलाके में विकास के लिए स्पेशल पैकेज दिए जाने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने पूर्वी भारत के लिए पूर्वोदय योजना की भी घोषणा की. पूर्वोदय स्कीम में बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, ओडिशा राज्य आएंगे.

निर्मला सीतारमण ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था चमक रही है. मौजूदा दौर में महंगाई दर स्थिर है. ग्लोबल इकॉनोमी मुश्किलों के दौर से गुजर रही है. किसानों को मदद की जरूरत है. गरीब और महिलाओं पर हमारी सरकार का जोर है. वित्त मंत्री ने बड़ी राहत योजनाओं के संकेत दिए हैं.

नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला बजट है. बजट को कैबिनेट से हरी झंडी मिल चुकी है. संसद की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया.

Union Budget 2024: – नई टैक्स रिजीम में बड़े बदलाव किए गए हैं.

नई व्यवस्था में तीन लाख तक कर मुक्त रहेगा. 3 से 7 लाख तक 5 प्रतिशत, 7 लाख से 10 लाख तक 10 प्रतिशत, 10 से 12 लाख तक 15 प्रतिशत, 12 लाख से 15 लाख तक 20 प्रतिशत और 15 लाख से ज्यादा पर 30 प्रतिशत इनकम टैक्स देना होगा. वित्त मंत्री का कहना था कि स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किया गया है.

यानी 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी और नए टैक्स स्लैब में वेतनभोगी कर्मचारी को आयकर में 17.50 हजार रुपये तक की बचत होगी. – सरकार ने इस बार बजट में कैंसर दवा, सोना-चांदी, प्लेटिनम, मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, इंपोर्टेड ज्वैलरी, प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी, मछली का भोजन, चमड़े से बनी वस्तुएं, रसायन, पेट्रोकैमिकल, पीवीसी फ्लेक्स बैनर, बिजली के तार, एक्सरे मशीन, सोलर सेट्स, लेदर फुटवियर और सीफूडस सस्ता किया है.

कैंसर दवा-एक्सरे मशीन: कैंसर पेशेंट को राहत दी गई है और 3 दवाओं पर पूरी तरह कस्टम ड्यूटी हटाई गई है. एक्सरे ट्यूब पर भी ड्यूटी घटाई गई. वित्त मंत्री ने कहा, कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली 3 दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट दी जाएगी. सोना-चांदी: सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.5% की जाएगी. मोबाइल फोन-चार्जर: मोबाइल फोन और उसके पार्टस् पर कस्टम ड्यूटी कम की जाएगी. मोबाइल सस्ते होंगे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना था कि भारत की अर्थव्यवस्था चमकदार बनी हुई है और आने वाले वर्षों में भी ऐसी ही रहेगी. भारत की मुद्रास्फीति कम और स्थिर बनी हुई है और 4% टारगेट की ओर बढ़ रही है. – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट है.

ये योजनाएं 9 सूत्रों पर आधारित हैं. 1. कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और लचीलापन 2. रोजगार एवं कौशल 3. समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय 4. विनिर्माण एवं सेवाएं 5. शहरी विकास 6. ऊर्जा संरक्षण 7. अवसंरचना 8. नवाचार, अनुसंधान एवं विकास 9. नई पीढ़ी के सुधार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top