बिहार के बक्सर में ईसाई मिशनरियों पर बड़े पैमाने पर हिंदू महिलाओं और पुरुषों का धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगा है. धर्म परिवर्तन का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.
दरअसल चर्च के एक पादरी कुछ महिलाओं को गंगा स्नान कर कर उनकी सिंदूर को धुलवा रहा है और सिर पर हाथ लगाकर गंगा में डुबकी लगवा रहा है. वायरल वीडियो से साफ दिख रहा है कि बिहार के बक्सर में जबरन धर्म परिवर्तन का बड़ा नेटवर्क कैसे चल रहा है. वायरल वीडियो के चौंकाने वाले फुटेज में महिलाओं के सिंदूर उतारकर उसे गंगा नदी में विसर्जित किया गया. हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की कराई है. मामला पुलिस के संज्ञान में है.
वीडियो के आधार पर सिमरी थाना पुलिस सभी को थाने लेकर के पहुंची. इस पूरे मामले पर पादरी राजू राम ने बताया कि ये सभी लोग बपतिस्मा कबूल करना चाहते थे, इसलिए हम इन्हें गंगा नदी में लेकर के गए थे और उनके सिंदूर और उनके हिंदू रीति रिवाज से उनके अनुसार जो भी चीज थी उसको बहा दिया. इसके बाद माथे पर क्रॉस का निशान बनाया और लॉकेट पहनाया गया. उन्होंने यह बताया कि ये लोग बाइबल के रीति रिवाज के अनुसार चलते हैं और बाइबल पर विश्वास करते हैं.
पादरी राजू राम ने बपतिस्मा की बात कबूल की
पादरी राजू राम ने बताया कि बाइबल में हमलोगों को निर्देशित किया गया है जो लोग बाइबल में विश्वास करता है उसको पानी में डूबा करके उसको बपतिस्मा दिया जाता है. लोगों ने बाइबिल पढ़ाई हमलोगों ने बाइबिल के शिक्षा दी. लोगों ने कहा कि हमको विश्वास है इसलिए हमने बपतिस्मा दिया. बपतिस्मा का मतलब कि जिनको ईश्वर (इसाई धर्म में) में विश्वास और मजबूत होना है और पुराने जीवन को छोड़कर नए जीवन को जीना है.