ट्रंप की धमकी, भारत से पंगा, ‘अपने’ ही हुए बागी… जानें जस्टिन ट्रूडो क्यों हुए इस्तीफा देने को मजबूर

जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार (06 जनवरी, 2025) को कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में लगभग एक दशक के शासन के बाद पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने इस्तीफे के पीछे का कारण मतदाताओं के समर्थन में कमी को बताया.

जस्टिन ट्रूडो ने पिछले दो सालों में कई ऐसे निर्णय लिए जिससे कनाडा के कई देशों के साथ संबंधों पर व्यापक असर हुआ. इसमें भारत से पंगा, डोनाल्ड ट्रंप की धमकी और घरेलू राजनीतिक संकट के कारण ट्रूडो के खिलाफ बढ़ रहे अविश्वास को प्रमुख कारण कहा जा रहा है.

भारत से पंगा जस्टिन ट्रूडो को पड़ा ‘महंगा’

पिछले कुछ समय में जस्टिन ट्रूडो ने उग्र होकर भारत के खिलाफ कई ऐसे निर्णय लिए जिसका भारत के साथ कनाडा का रिश्तों पर प्रभाव पड़ा. जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत पर आरोप लगाए थे. इसके अलावा भारतीय लोगों के कनाडाई वीजा लेने पर सख्ती, कनाडा में भारतीय छात्रों के विरुद्ध नए नियमों को लागू करने से भी भारत के साथ कनाडा के रिश्तों पर असर पड़ा. जिसका कनाडा के घरेलू राजनीति में भी विरोध किया गया.

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी का दिखा असर

वहीं, कनाडा के रास्ते अमेरिका में बढ़ रही ड्रग्स की तस्करी और अवैध प्रवासियों के घुसपैठ को न रोक पाने को लेकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को कनाडा पर टैरिफ में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने की धमकी दी थी. ट्रंप का यह फैसला कनाडा को वित्तीय संकट में डाल सकता था.

घरेलू राजनीति में अपने ही हो गए बागी

वहीं, कनाडा में खालिस्तान की पैरवी करने वाले जस्टिन ट्रडो को बड़ा झटका तब लगा जब खालिस्तान समर्थक एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने ट्रूडो सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया. जगमीत सिंह ने आरोप लगाया कि ट्रूडो सरकार कॉर्पोरेट के लालच में आ चुकी है. इसलिए हम ट्रूडो के साथ किए गए समझौते को खत्म करते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top