'पहलवान है, पहलवान की तरह ही बोलेगा', होली वाले बयान पर संभल CO अनुज चौधरी को मिला सीएम योगी का साथ

‘पहलवान है, पहलवान की तरह ही बोलेगा’, होली वाले बयान पर संभल CO अनुज चौधरी को मिला सीएम योगी का साथ

संभल के सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे की नमाज को लेकर एक ऐसा बयान दिया कि उनके बयान से यूपी ही नहीं देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई. अब संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है. इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में सीएम योगी ने बात करते हुए सीओ अनुज चौधरी के होली वाले बयान का समर्थन किया है.

संभल सीओ अनुज चौधरी के 52 जुमे और एक होली वाले बयान पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा, “होली के अवसर पर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए. जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती है और होली साल में एक बार आती है. यही कहा गया है और प्यार से समझाया गया है.”

‘अच्छा हुआ पहले ही बयान जारी कर दिया’- सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा, “मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने पहले ही बयान जारी कर दिया कि पहले होली का आयोजन होने दो. 14 मार्च को त्योहार है और 2.00 बजे तक होली खेलने दो फिर 2 बजे के बाद आप जुमे की नमाज पढ़ना. बहुत सारे मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी इसे मानने की अपील की है.”

सीएम योगी ने कहा, “होली साल में एक बार पड़ती है और जुमे की नमाज हर सप्ताह पड़ती है. स्थगित भी हो सकती है कोई बाध्यकारी तो है नहीं. अगर कोई व्यक्ति पढ़ना चाहता है तो वह अपने घर में भी पढ़ सकता है. जरूरी नहीं है कि वह व्यक्ति मस्जिद में ही जाए. अगर जाना भी है तो रंग से परहेज न करें.”

‘पहलवान तो पहलवान की तरह ही बोलेगा’

पुलिस अधिकारी ने भी यह बात समझाई, ठीक है वह पुलिस अधिकारी पहलवान रहा है, अर्जुन अवॉर्डी रहा है, पूर्व ओलिंपियन है, पहलवान है तो पहलवान की तरह ही बोलेगा लेकिन सच है जो लोगों को स्वीकार करना चाहिए.”

क्या बोले थे संभल सीओ अनुज चौधरी

हाल ही में मीडिया से बात करते हुए संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा था जिस प्रकार से मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं, ठीक उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं. होली का त्यौहार 14 मार्च को है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी. होली का दिन वर्ष में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है. अगर किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top