उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोहत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई कसाई गाय की हत्या कर दे किसी सनातनी को ये बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि गांव में हम देखते हैं कि गाय को कोई भले खाना खिलाए या न खिलाए, लेकिन गोहत्या को कोई भी सनातनी बर्दाश्त नहीं करेगा.
सीएम योगी ने गोरखपुर में कहा कि बंदर भले ही फसल खराब कर दे, लेकिन कोई विधर्मी अगर उस बंदर की हत्या कर दे तो हम उसको बर्दाश्त नहीं करते क्योंकि कभी उसके पूर्वजों ने हमारी परंपरा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था.
हनुमान जी ने माता सीताजी ढूंढने में भगवान राम की मदद की थी. उसके प्रति कृतज्ञता हम ज्ञापित करते हैं.
तेजी से आगे बढ़ रहा यूपी: योगी
गोरखपुर में नव निर्मित एशिया के प्रथम जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र का उद्घाटन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. हर क्षेत्र में हमने प्रगति की है. नए-नए हाईवे का विस्तार हो रहा है. मेट्रो बन रही है. ट्रांसपोर्ट के बेहतर साधन तैयार हो रहे हैं. इसके साथ-साथ हम नौकरी और रोजगार भी देने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यूपी देश का एकमात्र ऐसा राज्य होगा जिसने 7 साल में 200 करोड़ वृक्षारोपण किए. आपने 2017 से पहले के जंगलों का कटान देखे होंगे. अब 17 के बाद अब पेड़ लगाए जा रहे हैं. उनकी रक्षा हो रही है और उनको बचाकर हम न केवल प्रकृति को बचा रहे हैं बल्कि हम वर्तमान पीढ़ी को बचाने का काम कर रहे हैं.