Mahakumbh :सीएम योगी बोले- महाशिवरात्रि पर वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा जैसी हो तैयारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि स्नान पर भी वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा स्नान पर्व जैसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को महाकुंभ नगर आए मुख्यमंत्री ने औपचारिक वार्ता में अफसरों को निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर सकेंगे ऐसी व्यवस्था हो।

शुक्रवार को आए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाशिवरात्रि स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ मुख्यमंत्री के निर्देशों से भी स्थानीय अफसरों को अवगत करा दिया था। इसी क्रम में शनिवार को यहां आए मुख्यमंत्री वीकएंड तथा महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से करीब डेढ़ बजे अरैल पहुंचे। मुख्यमंत्री के करीब एक घंटे बाद केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन हुआ। इस बीच मुख्यमंत्री ने मंत्रियों तथा अफसरों संग महाकुंभ आयोजन में शेष बचे पांच दिन तथा महाशिवरात्रि स्नान पर्व की तैयारियों पर चर्चा की।

सीएम ने कहा- किसी भी श्रद्धालु को न हो असुविधा

मुख्यमंत्री का श्रद्धालुओं की सुविधा, संगम पर पर्याप्त जल और यातायात प्रबंधन पर उनका विशेष ध्यान रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्हें कम से कम पैदल चलना पड़े इसका भी ध्यार रखा जाए। मुख्यमंत्री ने यातायात को लेकर बनी योजनाओं को पूरी तरह से लागू करने के निर्देश दिए। स्पष्ट कहा कि अनाधिकृत वाहन मेला क्षेत्र में नहीं दिखने चाहिए। पार्किंग स्थलों का योजनाबद्ध तरीके से उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि सड़क पर वाहन न खड़े होने पाएं।

इसी क्रम में कहा कि मेला क्षेत्र में जोनल प्लान पूरी तरह से लागू किया जाए। यानि, लोगों को नजदीक के घाट पर नहलाया जाए। इसके लिए जरूरी डायवर्जन तथा ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कि मेला क्षेत्र में किसी को बेवजह रुकने न दिया जाए और न ही रोका जाए। लोग चलते रहें। मुख्यमंत्री ने स्नान के लिए पहले केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता विशेष मोटरबोट से संगम पहुंचे और स्नान किया। साथ गंगा पूजन एवं आरती की। राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री ने हनुमान मंदिर एवं अक्षयवट में भी दर्शन-पूजन किया।

आखिरी दिनों में होगा अतिरिक्त दबाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ के समापन में अब चार दिन ही शेष बचे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में सनातन धर्म को मानने वाले संगम स्नान के लिए आएंगे। इसलिए महाशिवरात्रि के अलावा अन्य दिनों में भी श्रद्धालुओं का दबाव होगा। इसे भी ध्यान में रखकर तैयारी की जाए। लोगाें की श्रद्धा एवं आस्था का ध्यान रखते हुए सभी इंतजाम किए जाएं।

संगम तथा अन्य घाटों पर हो पर्याप्त जल

संगम तथा अन्य घाटों पर पर्याप्त जल नहीं होने की लगातार शिकायत मिल रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सभी घाटों पर पर्याप्त जल होना चाहिए। इसके लिए महाशिवरात्रि से पहले जो भी हो सके किया जाए। इसी क्रम में अफसरों ने बताया कि घाटों पर पर्याप्त जलस्तर बना रहे इसके लिए ड्रेजिंग करके सिल्ट हटाए जा रहे हैं।

कहीं न होने पाए जाम

शहर तथा मेला के प्रवेश वाले मार्गों के अलावा जिले की सीमावर्ती सड़कों पर लगातार जाम की समस्या बनी हुई है। शहरियों का तो घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। बैठक में मुख्यमंत्री इस स्थिति को लेकर काफी सख्त दिखे। उन्हाेंने निर्देश दिया कि कहीं भी जाम की स्थिति न बनने पाए। इसके लिए हर प्रमुख स्थलों पर वरिष्ठ अफसर खुद तैनात रहें। उन्होंने सीमावर्ती जिलों के साथ समन्वय बनाकर यातायात प्रबंध सुचारू रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने परखी महाशिवरात्रि स्नान पर्व की तैयारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थलीय निरीक्षण के साथ हेलीकॉप्टर तथा मोटरबोट से भी महाशिवरात्रि तथा उससे पहले आने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर की तैयारियों को परखा। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज आते समय ही हेलीकॉप्टर से मेला क्षेत्र का अवलोकन किया। इसके बाद विशेष मोटरबोट से संगम तथा अन्य घाटों की स्थिति को देखा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे।

रविवार को फिर आएंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को फिर महाकुंभ नगर में आएंगे। अक्तूबर में महाकुंभ का लोगो जारी होने के बाद यह उनका 18वां दौरा होगा। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर करीब ढाई बजे अरैल में उतरेगा। वहां से सेक्टर 21 स्थित सतुआ बाबा के शिविर में जाएंगे। आधे घंटे बाद करीब सवा तीन बजे वह सेक्टर 20 स्थित शिविर में श्रीकांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती से भेंट करेंगे। 45 मिनट की वार्ता के बाद करीब चार बजे वह अरैल जाएंगे और वहां से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top