‘माता पिता ने अफजल गुरु की पैरोकारी की, डमी सीएम बनकर रह जाएंगी आतिशी’, स्वाति मालीवाल का बड़ा हमला

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रही आतिशी मार्लेना को लेकर राजनीति तेज हो गई है. आतिशी के सीएम चुने जाने के बाद उन पर राजनीतिक हमला तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी पर पहला हमला बोला.

स्वाति ने कहा कि आतिशी के माता-पिता आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए लड़े थे. वहीं, दूसरा हमला अरविंद केजरीवाल के शुरुआती दिनों के साथी और इंडिया अगेंस्ट करप्शन और अन्ना आंदोलन से जुड़े वर्तमान में दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने लगाया. मिश्रा ने कहा, नक्सली मानसिकता को बैकडोर से दिल्ली पर थोपने का पाप केजरीवाल कर रहें हैं.

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट मे लिखा है, ‘दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है. आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी. उनके माता पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी.

उनके हिसाब से अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साज़िश के तहत फँसाया गया था. वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ़ ‘Dummy CM’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करे!’

आतिशी को सीएम चुनने के बाद आगबबूला हुए ये नेता

वहीं, दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने भी आतिशी के सीएम चुने पर जोरदार हमला बोला है. कपिल मिश्रा ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘आतिशी के परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु की फाँसी रुकवाने का प्रयास किया था. नक्सली मानसिकता को बैकडोर से दिल्ली पर थोपने का पाप केजरीवाल कर रहें हैं.

आज आम आदमी पार्टी एक ऐसा CM चुन रही हैं जिसका अन्ना आंदोलन और इंडिया अगेंस्ट करप्शन से कोई नाता कभी नहीं रहा. दिल्ली की जनता एक नक्सली कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री को कभी स्वीकार नहीं करेगी

बता दें कि आतिशी को अरविंद केजरीवाल ने अपना उत्तराधिकारी चुना है. आम आदमी पार्टी विधायक दलों की मंगलवार को बैठक में अरविंद केजरीवाल ने ही आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव पर सबने सर्वसम्मति से हामी भर दी. सीएम पद की रेस में सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत और राखी बिड़ला समेत कई नाम थे, जो अब पिछड़ गए.

43 साल की आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. पिछले कुछ सालों में आतिशी आम आदमी पार्टी में संकटमोचक, कांफिडेंट और बेखौफ नेता के तौर पर सामने आईं थीं. आतिशी सिंह के पति का नाम प्रवीण सिंह है. प्रवीण काफी पढ़े लिखे और सुलझे हुए शख्स हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहकर काम करते रहे हैं.

आतिशी को तो आम आदमी पार्टी की ओर से सियासत में आए कई साल हो गए लेकिन इन सालों में भी उनके पति प्रवीण सिंह कभी सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आए. आतिशी सबसे पहले दिल्ली की पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ जुड़ी. दिल्ली के स्कूलों को बदलने में आतिशी शुरुआती दिनों से ही मनीष सिसोदिया के साथ थीं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top