हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का निधन, 89 साल की उम्र में गुरुग्राम में ली अंतिम सांस

इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार (20 दिसंबर) को निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम स्थित निवास पर अंतिम सांस ली. वो 89 साल के थे. चौटाला चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे.

वो पहली बार दो दिसंबर 1989 को सीएम बने और 171 दिनों तक इस पद पर रहे. इसके बाद वो 12 जुलाई 1990 को सीएम बने और पांच दिन सीएम रहे.

इसके बाद वो फिर 22 मार्च 1991 को सीएम बने और 15 दिनों तक रहे. ओम प्रकाश चौटाला फिर 24 जुलाई 1999 को सीएम की कुर्सी पर बैठे और 2 मार्च 2000 तक रहे. फिर उन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. यानि 2005 तक वो सीएम रहे.

ओम प्रकाश चौटाला के पिता चौधरी देवी लाल दो बार हरियाणा के सीएम रहे. वो पहली बार 21 जून 1977 को सीएम बने और करीब दो साल तक इस पद पर रहे. फिर वो 20 जून 1987 को सीएम बने और दो साल 165 दिन इस पद पर रहे.

इस समय चौटाला परिवार की तीसरी पीढ़ी हरियाणा की राजनीति में है. चौटाला परिवार इन दिनों दो गुटों में बंटा है. ओपी चौटाला के बेटे अजय सिंह चौटाला ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बनाई है. वहीं दूसरे बेटे अभय सिंह चौटाला उनके साथ रहे. हाल के चुनाव में INLD और जेजेपी दोनों ही दलों को बड़ा झटका लगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top