गाजियाबाद में कोतवाली पुलिस Ghaziabad Police ने लव जिहाद के लिए महिला चिकित्सक से शादी कर प्रताड़ित करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने वर्ष 2018 में हिंदू धर्म अपनाने का ढोंग कर युवती से शादी की थी। शादी के बाद दोनों के जब बेटा हुआ तो आरोपित ने उसका नाम अली रखा और बेटे की सुन्नत भी कराई।
इसके बाद महिला चिकित्सक की मां ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर कोतवाली में 13 अगस्त को आरोपित पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, उड़ीसा की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री ने यूक्रेन से एमबीबीएस MBBS किया था। भारत आने के बाद उनकी पुत्री वर्ष 2015-16 में नोएडा के अस्पताल में नौकरी करने लगी। अस्पताल में ही मेरठ स्थित किठौर के शाहजहांपुर निवासी डॉक्टर अब्दुर्र रहमान भी काम करता था।
पीड़िता ने लगाया ये आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि अब्दुर्र रहमान ने लव जिहाद के तहत उनकी पुत्री के साथ मेलजोल बढ़ाकर प्रेम का दिखावा किया इसके बाद साजिश के तहत 17 नवंबर 2017 को नोएडा सेक्टर-71 स्थित फ्लैट में उनकी पुत्री को आग लगा दी। हादसे में झुलसी महिला चिकित्सक का इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में किया गया।
हिंदू धर्म अपनाने का किया था ढोंग
आरोपित ने 15 अक्टूबर 2018 को इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने का नाटक किय और महिला चिकित्सक से शादी कर ली। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपित ने पूरी साजिश महिला चिकित्सक को अपने जाल में फंसाने के लिए रची थी। महिला को पहले जला दिया फिर उससे शादी कर ली। दोनों के वर्ष 2021 में जब बेटा हुआ तो उसका नाम अली रखा और बेटे की सुन्नत भी कराई।