Bareilly में हिंदुओं ने क्यों दी सामूहिक पलायन की धमकी? घरों के बाहर लगाए पोस्टर

हाथो में पलायन के पोस्टर लिए हुए ये सभी लोग हिंदू समुदाय के हैं. बरेली जनपद में हिंदुओं ने सामूहिक पलायन की धमकी देते हुए अपने घरों के बाहर पलायन के पोस्टर चस्पा किए हैं. कॉलोनी वासियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि जिस विशेष समुदाय के व्यक्ति ने हिंदू समुदाय का मकान खरीदा है उसका बैनामा कैंसिल किया जाए वरना हम सभी लोग सामूहिक पलायन कर जाएंगे.

बरेली के किला थाना क्षेत्र के पंजाबपुरा कालोनी निवासी इन सभी लोगो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बरेली पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि कालोनी के विशाल सक्सेना ने अपने मकान को विशेष समुदाय को बेच दिया है. इसकी जानकारी जब हम लोगो को हुई तो पूरी कालोनी में हड़कंप मच गया.

सभी कालोनी के लोगो ने विशाल से बात की और कहा कि ये बैनामा कैंसिल कर दो तो विशाल ने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद कालोनी के लोगो ने सामूहिक पलायन का मन बना लिया है. कालोनी के लोगों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन ने हमारी मदद नहीं कि तो हम सभी लोग पलायन कर जाएंगे.

सिर्फ पलायन ही समाधान?

हिंदू समुदाय के लोगों का कहना है कि हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के त्योहार अलग होते है, वे लोग ईद पर रोड पर बकरा काटते है. सड़क पर खिचड़ा बनता है. वो लोग नमाज पढ़ते है. होली पर अगर उन पर रंग डल गया तो बबाल हो जायेगा क्योंकि वो लोग रंग का विरोध करेंगे.

इसलिए हम लोग इस परिवार के साथ एक साथ किसी भी कीमत पर नहीं रह सकते है. बरेली पुलिस प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. इलाके में शांति है लेकिन अगर बैनामा कैंसिल नहीं हुआ तो फिर यहां से सभी लोग पलायन कर जायेंगे. अब देखना ये है कि पुलिस प्रशासन इन लोगों की किस तरह मदद करता है.

सीओ सिटी संदीप सिंह ने बताया कि थाना किला जनपद बरेली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला पंजाबपुरा वकीलों वाली गली से संबंधित एक खबर लगातार सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है. जिसमें की कुछ हिन्दू परिवार को लोगों द्वारा अपने मकानों पर घर से पलायन करने के पोस्टर करने की बात प्रसारित की जा रही है,

उपरोक्त प्रकरण की जांच की गई तो पाया गया कि उसी मोहल्ले विशाल सक्सेना के द्वारा अपना पैतृक मकान हाल ही में 12 जुलाई को कुमारी शबनम उम्र करीब 60 वर्ष को 20 लाख रुपए में बैनामा करके विक्रम कर दिया गया था.

इस संबंध में आस पड़ोस के लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उनके द्वारा इस विक्रय का विरोध किया गया, इसके संबंध में दोनों पक्षों से वार्ता की गई है और दोनों पक्ष उपरोक्त प्रकरण के निस्तारण पर आपस में सहमत हैं, यथाशीघ्र इस प्रकरण का बातचीत के द्वारा निस्तारण कर लिया जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top