विश्व हिंदू परिषद के नेता संतोष शर्मा ने एक कथा के दौरान साफ किया “हिंदू हमेशा भाईचारा चाहता है. हिंदू के मन में किसी भी धर्म के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है. हिंदू कभी हिंसक नहीं हो सकता और न ही हिंसा का समर्थन करता है.”
मंच के नीचे बैठी हुई महिलाओं व बहनों को संबोधित करते हुए विहिप नेता ने कहा “इन्हें जननी और मां कहा गया है. हमारे सनातन में ये दुर्गा भी बन जाती हैं. ये ममता का स्वरूप हैं. इन्हें कोई हल्के से न लें. ये भी भाइयों व अपने पुत्रों की रक्षा करने में समर्थ हैं.
हिंदू न तो अत्याचार करता है और न ही सहन करता है
विहिप नेता कहा “सनातन में जो रूप माता का है वही भवानी का है. यदि भवानी को जागृत कर दिया तो वह रक्षा करने में समर्थ हैं. आज समय आ गया है जब हम सभी को एकजुट होकर सभी की भलाई के लिए काम करना है.
बांग्लादेश और पाकिस्तान में जो हिंदू रहते हैं उनकी सुरक्षा की हमें चिंता है. उन पर अत्याचार नहीं होना चाहिए. हर हिंदू का फर्ज है कि वह हिंदुत्व के लिए खड़ा रहे, सनातन के लिए संघर्ष करे. विधर्मियों को ये मैसेज दें कि सनातन सभी धर्म की जड़ है.