इजराइल ने लिया बदला, ईरान के इस्फहान में बड़ा हमला, दागी मिसाइलें, एयरपोर्ट पर हुए धमाके

इजराइल ने लिया बदला, ईरान के इस्फहान में बड़ा हमला, दागी मिसाइलें, एयरपोर्ट पर हुए धमाके

इजराइल ने ईरान पर बड़ा हमला किया है. अमेरिकी मीडिया ने ये दावा किया है. ईरान के इस्फहान एयरपोर्ट के पास धमाके सुने गए हैं. इजराइल ने ईरान पर पलटवार 14 अप्रैल के हमले के बाद किया है. दोनों देशों में तनाव की शुरुआत 1 अप्रैल को हुई थी. इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के दूतावास पर हमला किया था. इसके बाद 14 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर पलटवार किया और अब इजराइल ने उस हमले का जवाब दिया है.

कुछ वीडियो में देखा गया है कि ईरान के शहर में उसका एयर डिफेंस सिस्टम काम कर रहा है. शुरुआती खबरों के मुताबिक इजराइल का ये हमला इस्फहान में हुआ है, इसी शहर में ईरान का न्यूक्लियर प्लांट हैं. हमले के बाद ईरान ने अपने वायु क्षेत्र में सभी फ्लाइट के आने जाने पर रोक लगा दी है. जिसके बाद क्षेत्र में डर का महौल बन गया है.

ईरान ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

अभी तक ईरान के 9 लोकेशन्स को टारगेट करने की खबर है. ईरान के साथ साथ इराक और सीरिया में ईरानी समर्थित सैन्य ठिकानों को भी इजरायल ने बनाया है. हमले के बाद ईरान ने अपने अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. सीरिया और इराक में ईरान के प्रोक्सीज मौजूद हैं और पिछले हमले में इन प्रोक्सीज ने भी ईरान की मदद की थी. अब इजराइल ने इनको बी निशाना बनाया है

हमले के जवाब की खाई थी कसम!

ईरान के इजराइल पर हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम इस हमले का जरूर जवाब देंगे. इजराइल वॉर कैबिनेट में हमले को लेकर पूर्ण सहमती नहीं बन पाई थी. लेकिन इजराइल एक हफ्ते बाद हमले का जवाब दे दिया है. हालाकिं अभी तक ईरान से किसी भी हताहत की खबर नहीं आई है.

ईरान मीडिया के मुताबिक देश में एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है. बता दें ईरान के राष्ट्रपति ने इजराइल को धमकी दी थी कि अगर इजराइल ने अब हमला किया तो हम जवाब बहुत खतरनाक देंगे. इजराइल के जवाबी हमले के बाद क्षेत्र में युद्ध फैलने का डर और बढ़ गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top