लखीमपुर खीरी: घर में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल, पुलिस ने मारा छापा…दो पादरी गिरफ्तार

थाना नीमगांव के कस्बा बेहजम में गुपचुप तरीके से लालच देकर धर्मांतरण कराए जाने की सूचना पर पहुंची नीमगांव पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर पादरी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कस्बा बेहजम निवासी बाबूराम के मकान में रुपये, चावल और तेल का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का खेल काफी दिनों से चल रहा था। कस्बा निवासी अमन रस्तोगी, आदर्श मिश्रा, आकाश मिश्रा, विमल गुप्ता और अखिल लाला ने नीमगांव पुलिस को सूचना दी कि कस्बा निवासी बाबूराम ने उन्हें अपने घर बुलाया और कहा कि हर माह तुम लोगों को एक बोरी चावल की दी जाएगी।

वह लोग जब मौके पर पहुंचे तो उनसे माथे पर लगा तिलक मिटाने को कहा गया। पादरी ने कहा कि घर पर रखी सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां हटा दो और ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा। मौके पर मौजूद लोगों को एक बोतल पानी और तेल दिया जा रहा था। धर्म बदलने वालों को पानी पिलाकर चावल दिया जा रहा था। आदर्श ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर एसओ सुनीता कुशवाहा, चौकी इंचार्ज बेहजम सिद्धांत पवार के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से बेहजम निवासी पादरी प्रमोद कुमार व बाबूराम को हिरासत में लिया है। पीड़ित सभी पांचों युवकों की तहरीर पर पादरी समेत दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। एसओ ने बताया कि धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। मौके से पादरी और मकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top