यूपी में 15 साल से हिंदू बनकर रह रही थी बांग्लादेश की नजमा, कानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के कानपुर में बांग्लादेशी (Bangladesh) महिला नजमा को गिरफ्तार किया गया है. नजमा यहां पूजा बनकर बीते छह साल से रह रही थी. पूछताछ में नजमा ने बताया कि उसकी एक रिश्तेदार महिला अखी मुन्सी 15 साल से लखनऊ में रह रही है. इसके बाद अखी को भी अरेस्ट कर लिया गया.

हैरानी की बात यह है कि अखी मुन्सी लखनऊ में मधु सिंह बनकर रही रही थी. उसने आधार कार्ड सहित भारतीय दस्तावेज बनवा लिए थे और एलडीए कॉलोनी में ठिकाना बना लिया था.

कानपुर की कल्याणपुर पुलिस ने बांग्लादेश की नजमा को कोलकाता की रीना और दिल्ली की ज्योति निषाद के साथ गिरफ्तार किया था. नजमा बांग्लादेश की रहने वाली थी, इसलिए सुरक्षा एजेंसियों उससे पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ और नजमा की रिश्तेदार महिला अखी मुन्सी के बारे में पता चला. अखी लखनऊ में 15 साल से मधु बनकर रह रही थी.

मधु बनकर लखनऊ में रहने वाली यह महिला ही नजमा को बांग्लादेश से कानपुर लेकर आई थी, जो बिना पासपोर्ट और वीजा के यहां 6 साल से रह रही थी.

नजमा के पकड़े जाने के बाद जब पुलिस ने अखी मुन्सी की तलाश शुरू की तो पता चला कि लखनऊ में जहां वह रह रही है, वहां ताला पड़ा था. वहां से वह कानपुर आ गई थी, क्योंकि यहां नजमा जेल में थी तो वह नजमा को छुड़ाने की जुगत में लगी थी. पुलिस ने उसे कल्याणपुर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब अखी मुंशी उर्फ मधु सिंह से भी पूछताछ करेगी.

पूरे मामले को लेकर एसीपी ने क्या बताया? एसीपी अभिषेक पांडे का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि दिल्ली की रहने वाली ज्योति निषाद नाम की महिला बांग्लादेश से महिलाओं को इंडिया लाती थी. आखिर इस दूसरी महिला अखी मुन्सी ने लखनऊ में इतने साल किसके सहारे काट दिए, वह यहां घरों में लोगों के यहां काम करती थी, जबकि कानपुर में नजमा भी लोगों के घरों में काम करती थी तो यह इनको किसने सिखाया. उनके फर्जी कागज किसने बनवाए.

इस सब की जांच की जाएगी. कानपुर में पहले भी पकड़े जा चुके हैं बांग्लादेशी बांग्लादेशी नागरिकों के लिए कानपुर काफी मुफीद जगह बन चुकी है.

इन दो महिलाओं से पहले सपा विधायक इरफान सोलंकी के लेटर पैड पर अपना निवास प्रमाण पत्र बनवाने वाले बांग्लादेशी डॉक्टर रिजवान भी काफी समय से कानपुर में रह रहे थे. यहां उन्होंने शादी भी कर ली थी. उनके तीन बच्चे हो गए. वह इसी मामले में अभी तक जेल में हैं. इससे पहले भी कई बांग्लादेशी कानपुर में पकड़े जा चुके हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top