Placeholder canvas

PM Modi Aligarh Rally: दोनों शहजादों को चाबी नहीं मिल रही… अलीगढ़ में पीएम मोदी ने राहुल-अखिलेश को खूब सुनाया

PM Narendra Modi News: अलीगढ़ रैली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही राहुल गांधी और अखिलेश यादव को निशाने पर लिया.

उन्होंने कहा कि पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए. आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही है. आगे पीएम ने कहा कि विकसित भारत की चाबी भी आपके ही पास है. अब देश को गरीबी, भ्रष्टाचार और परिवारवादी राजनीति से पूरी तरह मुक्त कराने का समय आ गया है.

फसल की कटाई का समय लेकिन…

मोदी ने कहा कि इस समय फसल की कटाई का समय है, शादी-ब्याह का समय है लेकिन देश से बड़ा कुछ नहीं होता न. हमें सारे काम छोड़कर वोट करना चाहिए. सुबह-सुबह वोट करना जरूरी है. धूप निकलने से पहले वोट हो जाए. जलपान से पहले मतदान हो जाए. आपके एक-एक वोट का महत्व है.

पहले शहरों में धमाके होते थे

पीएम ने कहा कि पहले आए दिन बॉर्डर पर गोलियां चलती थीं. हर बड़े शहर में बम धमाके होते थे. सीरियल बम धमाकों पर भी फुल स्टॉप लग गया है. जो फर्स्ट टाइम वोटर हैं उन्हें याद नहीं होगा. जरा याद कीजिए कुछ साल पहले अखबारों, टीवी पर विज्ञापन आता था कि कहीं पर कोई लावारिस चीज दिखाई दे तो उससे दूर रहना. उसे छूना मत.

कहीं बैग, कहीं कुकर, कहीं टिफिन दिखाई दे तो पास मत जाना. पुलिस को सूचना देगा. आए दिन इसकी अनाउंसमेंट होती थी. फर्स्ट टाइम वोटर तब छोटे होंगे क्योंकि तब लावारिस चीजों में बम रखे जाते थे. ये मोदी-योगी का कमाल है कि सारा बंद हो गया. शांति मिलती है तो विकास होता है.

दंगा योगी जी ने बंद करा दिया

पहले अलीगढ़ में भी आए दिन कर्फ्यू लगता था. शादी की तारीख तय करनी हो तो लोग पूछते थे कहीं दंगा न हो जाए. कहीं और करेंगे. ये हाल बंद हो गया. ये योगी जी ने किया है. दंगे, हत्या, गैंगवॉर, फिरौती ये सब तो सपा सरकार का ट्रेडमार्क ही था. यही उनकी पहचान थी और उसी से राजनीति चलती थी.

योगी जी की सरकार में अपराधियों की हिम्मत नहीं है कि वो नागरिकों का अमन चैन बिगाड़े. कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की. मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक उत्थान कभी कुछ नहीं किया. जब मैं पसमांदा मुसलमानों के मुसीबत की चर्चा करता हूं तो इनके बाल खड़े हो जाते हैं. क्योंकि ऊपर के लोगों ने मलाई खाई है, पसमांदा मुसलमानों को उनकी हालत पर जीने के लिए इन लोगों ने मजबूर कर दिया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

BJP Modal