Lok Sabha Election Survey: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. पिछली बार की तरह इस बार भी सात चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 1 जून को सातवें और आखिरी फेज के मतदान होगा. 4 जून को चुनाव का परिणाम आएगा. इस बार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश कर रही तो वहीं विपक्षी दल बीजेपी को रोकने के लिए एकजुट हो गए हैं.
400 सीट का लक्ष्य हासिल करने में लगी बीजेपी इस बार दक्षिण भारत पर फोकस कर रही है. इस बीच टीवी9 ने तमिलनाडु में एक ओपिनियन पोल किया है. इस पोल में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
तमिलनाडु में डीएमके को सबसे ज्यादा सीट
सर्वे में तमिलनाडु की कुल 39 लोकसभा सीटों में एमके स्टालिन के नेतृ्व वाली डीएमके को 23 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा यहां कांग्रेस को 8 और बीजेपी को 3 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, सीपीआई 2, सीपीआईएम इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) और विदुथलाई चिरुथिगल काची (VCK)1-1 सीट जीत सकती हैं.
तमिलिसाई सौंदरराजन को मिल सकता है टिकट
इस बीच तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि बीजेपी सौंदरराजन को तमिलनाडु से मैदान में उतार सकती है. सौंदरराजन को टिकट देना बीजेपी के लिए तमिलनाडु की तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी और दक्षिण चेन्नई जैसी सीटों पर अहम साबित हो सकता है.
2019 में बीजेपी का क्लीन स्वीप
साल 2019 में यहां दूसरे चरण में मतदान हुआ था. पिछले चुनाव में डीएमके ने क्लीन स्वीप किया था और यहां मोदी मैजिक नहीं चला था. बीजेपी ने यहां 5 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे और सभी को हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान बीजेपी को महज 3.66 फीसदी वोट ही मिल सके थे. तमिलनाडु में बीजेपी के साथ AIADMK, PMK और DMDK गठबंधन में शामिल थीं. दूसरी तरफ डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंध को जमकर वोट मिले थे. इस अलायंस में कांग्रेस वीसीके, सीपीआई और सीपीएम शामिल थी.