छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण के तहत आज वोट डाले गए. इन सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक 56.7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा 67.5 फीसदी वोटिंग, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र में दर्ज हुई, जहां सिर्फ 48.7 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट किया है.
पांचवें चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान हुआ, जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं. जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी चुनाव लड़ रहे हैं. पूरे देश में मौसम का तापमान बढ़ गया है, साथ ही चुनाव प्रचार की गर्मी में भी कोई कमी नहीं आई है.
राज्यवार आंकड़े
बिहार 52.35 %
जम्मू एवं कश्मीर: 54.21 %
झारखंड 61.90 %
लद्दाख 67.15 %
महाराष्ट्र 48.66 %
ओडिशा 60.55 %
उत्तर प्रदेश 55.80 %
पश्चिम बंगाल 73.00 %
यूपी में शाम 5 बजे तक 55.80 फ़ीसदी मतदान
यूपी में शाम 5 बजे तक 55.80 फ़ीसदी मतदान हुआ. बाराबंकी में सबसे ज़्यादा 64.86% और लखनऊ में सबसे कम 49.88% वोटिंग हुई. वहीं अमेठी में 52.68 और रायबरेली में 56.26 प्रतिशत मतदान हुआ. आज यूपी की 80 में से 14 सीटों पर मतदान हो रहा है.
कश्मीर में बढ़ रहा है मतदान प्रतिशत, बारामूला में 45 फीसदी से अधिक वोटिंग
कश्मीर में लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है. यहां रिकॉर्ड मतदान हो रहा है. सामने आया है कि बारामूला लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 45.22% मतदान हुआ है. बारामूला के एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने कहा, “मतदान अच्छा चल रहा है. लोग बड़ी संख्या में बाहर आए हैं. हमने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है ताकि लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें…