बिहार के भागलपुर में धर्म परिवर्तन का एक अनोखा मामला सामना आया है. लव जिहाद के इस मामले में नेपाल की रहने वाली संगीता नाम की महिला को पहले बीबी सलमा बनाया गया और उसके साथ जबरन शादी की गई.
बाद में उसे बेचने की भी कोशिश की गई. मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत मोमीनटोला का रहने वाले रहमान ने लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर जबरन शादी की. पीड़िता संगीता नेपाल के विराट नगर की रहने वाली बताई जा रही है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रहमान लगातार संगीता (बीबी सलमा) पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया करता था. संगीता ने बताया कि रहमान पहले उसे बहला फुसलाकर हैदराबाद लेकर चला गया और वही उससे शादी की. इसके साथ ही संगीता को हैदराबाद में बेचने का भी प्रयास किया.
इसके अलावा रहमान के पिता मोहम्मद सोनू भी पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाना चाहा. इसका विरोध करने पर रहमान और उसके पिता मोहम्मद सोनू ने उसके साथ मारपीट की.
पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद से वह किसी तरह भागकर अपनी सहेली के पास दिल्ली पहुंच गई. जिसके बाद उसने भागलपुर आकर वरीय पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की जानकारी दी.
पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि मोहम्मद रहमान 2015 में नेपाल की सिलाई कंपनी में काम करता था और संगीता का घर पास में ही था. बिना धर्म जाने ही वो रहमान से प्यार करने लगी. लड़की ने बताया कि वह उसे झांसे में लेकर हैदराबाद लेकर गया और शादी कर ली. दोनों की शादी को लगभग 10 वर्ष होने को है.
संगीता ने बताया कि उसे रहमान से एक पुत्र भी है. उसने कहा कि इतने वर्षों से लगातार प्रताड़ना झेलने के बाद अब वो रहमान के साथ नहीं रहना चाहती है. लड़के ने बिना धर्म बताए उसके साथ धोखाधड़ी करके शादी की है और उसे दूसरे देश में बेचने की कोशिश भी की गई. पीड़िता ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है.