UP में एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार की नई गाइडलाइन, DGP ने जारी किए दिशा-निर्देश

UP में एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार की नई गाइडलाइन, DGP ने जारी किए दिशा-निर्देश

सुल्तानपुर और बहराइच में हुए एनकाउंटर पर सवाल उठने के बाद प्रदेश की योगी सरकार नई गाइडलाइन लेकर आई है. डीजीपी प्रशांत कुमार की तरफ से एनकाउंटर को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

इसके तहत एनकाउंटर में मौत या घायल होने पर घटनास्थल की वीडियोग्राफी करवाना आवश्यक होगा. साथ ही मुठभेड़ में अपराधी के मारे जाने पर दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम और उसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी. साथ ही फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण करेगी.

इतना ही नहीं डीजीपी की तरफ से कहा गया है कि जहां एनकाउंटर हुआ है उस क्षेत्र के थाने की पुलिस जांच नहीं करेगी. दूसरे थाने या फिर क्राइम ब्रांच से उसकी जांच कराई जाएगी.

एनकाउंटर में शामिल अफसरों से ऊपर के स्तर के अधिकारी जांच करेंगे. डीजीपी की तरफ से सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को यह निर्देश जारी किए गए हैं. डीजीपी ने कहा कि मुठभेड़ में अपराधी की मौत होने पर इसकी सूचना तुरंत परिजनों की दी जाए. इतना ही नहीं घटनास्थल की वीडियोग्राफी की अलग-अलग कॉपी रिकॉर्ड के तौर पर रखा जाये.

अखिलेश यादव ने बनाया था मुद्दा

गौरतलब है कि सुल्तानपुर डकैती मामले में एक लाख के इनामी मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद समाजवादी पार्टी की तरफ से सवाल उठाए गए थे. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को मुद्दा बताते हुए फर्जी मुठभेड़ में मंगेश यादव को मारने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने यूपी में हो रहे एनकाउंटर को पीडीए से जोड़ दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी पुलिस पीडीए के लोगों का फर्जी एनकाउंटर कर रही हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top