अयोध्‍या दीपोत्‍सव में लाखों दीप जगमगाए, 2 वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बने, सीएम योगी का ऐलान, मथुरा-काशी में भी ऐसा होगा

अयोध्‍या दीपोत्‍सव में लाखों दीप जगमगाए, 2 वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बने, सीएम योगी का ऐलान, मथुरा-काशी में भी ऐसा होगा

राम लला के नव्‍य और भव्‍य मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद पहली दिवाली में बुधवार को दो नए वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बन गए हैं. अयोध्‍या दीपोत्‍सव में 25 लाख 12 हजार 585 दीप जलने का रिकॉर्ड बन गया है तो वहीं 1121 लोगों ने एक साथ सरयू आरती करते हुए दूसरा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया है.

दीपोत्सव का शुभारंभ अयोध्‍या में उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने किया. लाखों दीपों की रोशनी से पूरा अयोध्‍या धाम, सरयू तट और आसपास के घाट सब जगमग हो गए. जहां तक नजर आ रही थी, वहां-वहां तक दीप जल रहे थे. बुधवार की शाम लेजर शो और होलोग्राम थ्रीडी से भगवान श्री राम की महिमा का गुणगान हुआ.

अयोध्या में आठवें दीपोत्सव के मौके पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपने संबोधन में कहा ये दीप जो आपके द्वारा जलाए जा रहे हैं, ये केवल दीपक नहीं हैं. ये सनातन धर्म का विश्‍वास है और अब अयोध्‍या जैसा ही मथुरा और काशी में दिखना चाहिए. सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया है. सबको गले से लगाकर मानवता का संदेश दिया है.

लेकिन मानवता के रास्‍ते में जो बैरियर होगा, उसकी दुर्गति होगी, जैसे यूपी के माफियाओं की हुई है. उन्‍होंने कहा कि आज पूरी अयोध्या त्रेता की तरह नजर आ रही है. अयोध्या ने एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. हम पूरे प्रदेश के लोगों से अपील कर रहे हैं. हर घर में धूमधाम से दीपावली मनाएं. अयोध्या में आज एक साथ दो-दो विश्व रिकॉर्ड बने हैं.

सीएम योगी ने राम रथ को खींचा और फिर उतारी आरती

इससे पहले भगवान राम, सीता और लक्ष्‍मण स्‍वरूपों को पुष्‍पक विमान (हेलीकॉप्‍टर) से लाया गया था. इनका स्‍वागत सीएम योगी सहित अन्य लोगों ने किया. यहां उन्‍हें रथ पर सवार कराया गया और उस रथ को सीएम योगी सहित अन्‍य मंत्री और गणमान्य ने खींचा. रथ को रामकथा पार्क तक पहुंचाया गया और यहां सीएम योगी ने आरती उतारी और तिलक किया. इस दौरान जगह-जगह पर देश भर से आए कलाकारों और रामभक्‍तों ने उनका स्‍वागत किया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top