महाराष्ट्र में अगला सीएम कौन होगा? इस पर लंबे समय से बरकरार सस्पेंस अब खत्म हो गया है. एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र में सरकार गठन की तस्वीर साफ कर दी है,
अजित ने कहा कि सूबे में मुख्यमंत्री, भारतीय जनता पार्टी का होगा, जबकि शिवसेना और एनसीपी के खाते में डिप्टी सीएम का पद जाएगा.
उन्होंने कहा कि बैठक (महायुति नेताओं की दिल्ली मीटिंग) के दौरान यह फैसला लिया गया है कि महायुति भाजपा के सीएम के साथ सरकार बनाएगी और शेष दो दलों यानी एनसीपी और शिवसेना के डिप्टी सीएम होंगे. ये पहली बार नहीं है जब फैसले में देरी हुई है. अगर आपको याद हो, 1999 में सरकार गठन में एक महीने का समय लगा था.