skip to content
PM Modi Cabinet Ministers: इन सांसदों को मिल सकती है मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह, सामने आई लिस्ट

PM Modi Cabinet Ministers: इन सांसदों को मिल सकती है मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह, सामने आई लिस्ट

PM Narendra Modi Oath Taking Ceremony News: आखिरकार नरेंद्र मोदी तीसरी बार रविवार (9 जून 2024) को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण सारोह में ही उनकी कैबिनेट के भी कई मंत्री शपथ ले सकते हैं. फिलहाल मोदी 3.0 के कैबिनेट को लेकर कई नेताओं के नाम आगे चल रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, पीएम ने अपनी कैबिनेट में इस बार गठबंधन सहयोगियों का भी पूरा ध्यान रखा है. हालांकि महत्वपूर्ण मंत्रालय बीजेपी अपने पास ही रख सकती है. फिलहाल जिन नामों की चर्चा है, वो इस प्रकार हैं.

इन नामों पर है चर्चा

नाम –    पार्टी
पीयूष गोयल – बीजेपी
नारायण राणे – बीजेपी
नितिन गडकरी-  बीजेपी
संदीपान भूमरे-  शिवसेना शिंदे गुट
प्रताप राव जाधव-  शिवसेना शिंदे गुट
प्रफुल्ल पटेल या सुनील तटकरे- एनसीपी अजित पवार गुट
जी किशन रेड्डी – बीजेपी तेलंगाना
बंदी संजय – बीजेपी तेलंगाना
एटाला राजेंद्र-  बीजेपी तेलंगाना
डी के अरुणा – बीजेपी तेलंगाना
डॉ के लक्ष्मण – बीजेपी तेलंगाना
राम मोहन नायडू-  टीडीपी आंध्र प्रदेश
हरीश टीडीपी – आंध्र प्रदेश
चंद्रशेखर टीडीपी-  आंध्र प्रदेश
पुरंदेश्वरी बीजेपी – आंध्र प्रदेश
रमेश बीजेपी – आंध्र प्रदेश
बाला शौरी – जनसेना पार्टी
सुरेश गोपी – बीजेपी केरल
वी. मुरलीधरन-  बीजेपी केरल
राजीव चंद्रशेखर-  बीजेपी केरल
एल मुरगन – बीजेपी तमिलनाडु
के अन्नमलाई-  बीजेपी तमिलनाडु
एच. डी. कुमारस्वामी- जेडीएस कर्नाटक
प्रह्लाद जोशी – बीजेपी कर्नाटक
बसवराज बोम्मई-  बीजेपी कर्नाटक
जगदीश शेट्टार – बीजेपी कर्नाटक
शोभा करंदलाजे – बीजेपी कर्नाटक
डॉ. सी. एन. मंजूनाथ-  बीजेपी कर्नाटक

जनता दल यूनाइटेड से बन सकते हैं 2 मंत्री

इसके अलावा एनडीए के एक और महत्वपूर्ण गठबंधन साथी जनता दल यूनाइटेड को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. बताया जा रहा है कि जेडीयू के दो सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा सांसद ललन सिंह और राज्यसभा सांसद राम नाथ ठाकुर को केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी मिल सकती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top