Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उसे ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग का सुल्तान’ करार दिया. उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी पर खतरनाक इरादे से देश को ‘बांटने, तोड़ने और कमजोर’ करने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर हमला करते हुए आरोप लगाया, “लूट के कारण सरकार का खजाना खाली है, विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाएं बंद हो रही हैं.”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस को चुनाव लड़ने में मदद करने के लिए कर्नाटक से सैकड़ों करोड़ रुपये का काला धन देश भर में भेजा जा रहा है. यह कांग्रेस का शासन मॉडल है.” पीएम मोदी मैसूरु के महाराजा कॉलेज मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. यह चुनावी सभा मैसूरु, चामराजनगर, मांड्या और हासन लोकसभा क्षेत्रों से भाजपा और जनता दल सेक्युलर उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए आयोजित की गई थी.
पीएम मोदी ने कहा, “यह (भारत) ऐसी भूमि है जहां माताएं अपने बच्चों को देश की सेवा के लिए सशस्त्र बलों में भेजने का सपना देखती हैं. दूसरी ओर, एक कांग्रेस पार्टी है जो ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग का सुल्तान’ बनती जा रही है.” उन्होंने दावा किया, “देश को बांटने, तोड़ने और कमजोर करने की कांग्रेस की खतरनाक मंशा अब भी वैसी ही है.”
राष्ट्रवादी जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के इस शक्ति प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के अलावा जद(एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने भी मंच साझा किया. कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीट हैं जिनमें से 25 पर भाजपा चुनाव लड़ रही है, जबकि पिछले साल सितंबर में राजग में शामिल हुई जद(एस) मांड्या सहित तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है.
पीएम मोदी ने कहा, “कर्नाटक में राजग को एचडी देवेगौड़ा और (भाजपा नेता बीएस) येदियुरप्पा जैसे वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन और जद(एस) नेता एचडी कुमारस्वामी का सहयोग प्राप्त है.” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने ‘देश से नफरत की सारी हदें’ पार कर दी हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कर्नाटक के लोग गवाह हैं कि जो लोग भारत के खिलाफ बोलते हैं, कांग्रेस उन्हें इनाम के तौर पर चुनाव का टिकट देती है. हाल ही में आपने देखा होगा कि कांग्रेस की चुनावी रैली में एक व्यक्ति ने लोगों से ‘भारत माता की जय’ का नारा लगवाया, लेकिन ऐसा करने से पहले उन्हें मंच पर बैठे नेताओं की अनुमति लेनी पड़ी थी.”