प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि और नव संवत्सर की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘देश के मेरे समस्त परिवारजनों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। शक्ति की उपासना का यह महापर्व हर किसी के लिए सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए, यही कामना है। जय माता दी!’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘नवरात्रि के पहले दिन आज मां शैलपुत्री के चरणों में मेरा नमन और वंदन! देवी मां देश के मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार करें। आप सभी के लिए मां शैलपुत्री की यह स्तुति…’
नवरात्रि के पहले दिन आज मां शैलपुत्री के चरणों में मेरा नमन और वंदन! देवी मां देश के मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार करें। आप सभी के लिए मां शैलपुत्री की यह स्तुति… pic.twitter.com/JWahZkwZUr
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2024
पीएम मोदी ने लोगों को नव संवत्सर की भी बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘देशभर के मेरे परिवारजनों को नव संवत्सर की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह नया वर्ष हर किसी के लिए सुख-समृद्धि और आरोग्य से परिपूर्ण हो।’
नरेंद्र मोदी नवरात्रि में रखते हैं उपवास नरेंद्र मोदी वर्षों से नवरात्रि में उपवास रखते आ रहे हैं। एक बार उन्होंने कहा था कि वे इन नौ दिनों के दौरान अन्न गृहण नहीं करते हैं, केवल नारियल पानी पीते हैं।