Delhi BJP Second List : कपिल मिश्रा, हरीश खुराना से लेकर पवन शर्मा तक, जानें दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने किन-किन बड़े चेहरों को दिया टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा की दूसरी लिस्ट में कपिल मिश्रा का नाम भी शामिल है, उनको करावल नगर से टिकट दिया गया है तो वहीं राज करण खत्री को नरेला से और सूर्य प्रकाश खत्री को तिमार पुर से उम्मीदवार बनाया गया है।

गजेंद्र दराल को मुंडका से तो बजरंग शुक्ला को किराड़ी सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। तो वहीं करम सिंह कर्मा को सुल्तानपुर माजरा से, करनैल सिंह शकूर बस्ती सीट से, तिलक राम गुप्ता त्रिनगर सीट से, मनोज कुमार जिंदल सदर बाजार से और सतीश जैन चांदनी चौक से टिकट दिया गया है। भाजपा की इस दूसरी लिस्ट में पांच महिला उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं।

बीजेपी ने जारी की थी 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

बीजेपी ने चार जनवरी को अपने 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कम से कम छह दलबदलुओं को दिल्ली के चुनावी मैदान में उतारा था।

बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से आप सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पश्चिम दिल्ली के अपने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है, जबकि दक्षिण दिल्ली के पूर्व पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से सीएम आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा गया है, जिससे इन सीटों पर हाई-वोल्टेज, त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top