रेल जिहादी नाम का यूट्यूब चैनल, पटरियों पर साइकिल-सिक्के रख बनाता था रील; अब गिरफ्तार हुआ गुलजार शेख

रेल जिहादी नाम का यूट्यूब चैनल, पटरियों पर साइकिल-सिक्के रख बनाता था रील; अब गिरफ्तार हुआ गुलजार शेख

यूट्यूब पर वीडियो बनाने और व्यूज बटोरने का शौक इन दिनों लोगों पर चढ़ा हुआ है. फिर चाहे इसके लिए उन्हें अपनी या दूसरों की जान ही जोखिम में क्यों न डालनी पड़ जाए. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के लाल गोपालगंज से सामने आया है, जहां गुलजार शेख नाम के शख्स को यूट्यूब पर डालने के लिए वीडियो बनाना भारी पड़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल गुलजार शेख रेलवे के ट्रैक पर खतरनाक वीडियो बनाता था. ट्रैक पर गैस सिलेंडर, पत्थर और साबुन रखकर वंदे भारत ट्रेन के गुजरते हुए वीडियो रिकॉर्ड करता था. उसके इस शौक से बड़ा हादसा भी हो सकता था. हजारों पैसेंजरों की जान खतरे में होती थी. बावजूद इसके वह महज अपने शौक के लिए ये काम करता रहा.

सोशल मीडिया पर गुलजार शेख का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने रेलवे को टैग किया और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर गुलजार शेख के कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अपने शौक के लिए किस तरह से वो लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है. कभी पटरी पर सिक्के रखकर, तो कभी बांट रख कर तो कभी पटरी पर उसने कूलर रखा है. इस दौरान तेज रफ्तार में सामने से ट्रेन भी आती है लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता.

बीजेपी प्रवक्ता ने दी गिरफ्तारी की जानकारी वहीं गुलजार शेख की गिरफ्तारी की जानकारी बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दी. सोशल मीडिया पर शहजाद पूनावाला ने बताया कि यात्रियों की जान को खतरे में डालने वाले रेल जिहादी गुलजार शेख को पुलिस ने पकड़ लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन उसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगा.

कई धाराओं में शिकायत दर्ज बताया जा रहा है कि गुलजार शेख के खिलाफ कई धाराओं में शिकायत भी दर्ज हुई है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 324, 326 और 109 के साथ ही रेलवे एक्ट की कई धाराओं में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. इसके साथ ही उसके ऊपर आईटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं.

शिकायत में कहा गया है गुलजार शेख के कृत्य से कोई बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता है और उसे इस बात की जानकारी भी है फिर भी वह इस तरह का काम कर रहा था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top