होटल में खाना खाने की प्लानिंग अक्सर लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ करते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला आया है जिसके बाद आउटिंग का प्लान बनाने से पहले आप जरूर दोबारा सोचेंगे. दरअसल, यूपी के सहारनपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में होटल के बाहर एक शख्स तंदूरी रोटी बनाता नजर आ रहा है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि यह शख्स पहले रोटियों में थूकता है. फिर इसे सेंकता है. थूक लगाकर रोटियां बनाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
#सहारनपुर थूंक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
वायरल वीडियो अपना दस्तरख्वान होटल का बताया जा रहा है।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज pic.twitter.com/u49GWcwbGW— Arjun Gupta (@arjun9450517000) September 11, 2024
बता दें कि यह वायरल वीडियो सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के छुटमलपुर कस्बे के दस्तरखान नाम के एक होटल का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस होटल का एक कर्मचारी होटल के बाहर लगे तंदूर में थूक लगा कर रोटियां सेक रहा है. उसकी इस हरकत का किसी राहगीर ने अपने मोबाइल से वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
आरोपी बताया जा रहा नाबालिग
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए सहारनपुर की फतेहपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी होटल कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. इतना ही नहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने थूकने की बात को भी स्वीकार किया था. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक को पुलिस ने थाने से ही जमानत भी दी है.