हिमाचल में अवैध मस्जिद के विरोध में सड़कों पर उतरा जन सैलाब… छावनी में बदली संजौली, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

हिमाचल में अवैध मस्जिद के विरोध में सड़कों पर उतरा जन सैलाब… छावनी में बदली संजौली, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में बनी अवैध मस्जिद (Shimla Masjid Controversy) से जुड़े विवाद ने तूल पकड़ा है. मामले को लेकर मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी विधानसभा में बयान दिया है और अब गुरुवार को शिमला के चौड़ा मैदान में हिंदु संगठनों के लोग प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं.

उधर, संजौली में जहां पर मस्जिद बनी है, वहां आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. अब संजौली में बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटे हैं और प्रदर्शन किया है. यहां पर हिंदू संगठनों के लोगों ने संजौली चौक से ढली टनल तक रोष मार्च निकाला.

जानकारी के अनुसार, संजौली में बाजार के ठीक साथ में यह मस्जिद बनाई गई है. इसके दो मंजिलें अवैध है. ऐसे में इन्हें तोड़ने की मांग की जा रही है. बीते रविवार को यहां पर प्रदर्शन हुआ था और अब मामले ने तूल पकड़ा है. ऐसे में सरकार ने किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए संजौली में 5 किमी के दायरे में पुलिस बल की तैनाती की है.

अतिरिक्त बटालियन शिमला पुलिस के एसपी की तरफ से मांगी गई थी. यहां पर दोपहर 12 बजे तक सब कुछ शांत था लेकिन अब एकएका भीड़ मौके पर पहुंची है. शिमला के एसपी संजीव गांधी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

चौड़ा मैदान में प्रदर्शन

शिमला के चौड़ा मैदान में इस पूरे विवाद को लेकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया है. यहां पर मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी पहुंचे हैं. यहां पर प्रदर्शनकारी अवैध मस्जिद को गिराने की मांग कर रही हैं. मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने विधानसभा के सत्र में बुधवार को बयान दिया था कि यह मस्जिद अवैध है. उन्होंने कहा था कि मंदिर मस्जिद की बात नहीं है, बात अवैध निर्माण की है. प्रदेर्शन के दौरान उन्होंने अपनी बात दोहराई है और कहा कि 190 लोगों का रजिस्ट्रेशन है, जबकि 1900 लोग यहां रह रहे हैं. सबकी जांच होनी चाहिए.

शिमला में केवल ढाई मंजिल की इजाजत

शिमला में एनजीटी ने ढाई मंजिल से अधिक निर्माण की इजाजत नहीं दी थी. यहां पर कांग्रेस और भाजपा के राज में इस मस्जिद का निर्माणकार्य चलता रहा लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. अहम बात है कि निगम प्रशासन के पास मामले की शिकायत लंबित है और शनिवार को मामले में सुनवाई होगी.

संजौली में नहीं मिल रहे फ्रूट

संजौली में इस पूरे विवाद के बाद लोगों ने विशेष सुमदाय के लोगों की दुकानें बंद करवा दी थी. संजौली में ज्यादातर रेहड़ी फहड़ी वाले विशेष समुदाय से हैं और ऐसे में रविवार के बाद से यहां पर इनकी दुकानें बंद हैं. संजौली के रहने वाले एक शिक्षक ने बताया कि संजौली में फ्रूट नहीं मिल रहे हैं. सभी विक्रेता डर से दुकानें नहीं खोल रहे हैं.

संजौली के ही एक युवक ने बताया कि यहां पर काफी ज्यादा पुलिस नजर आ रही है. हालांकि, उन्होंने कहा कि हालात शांत हैं. हालांकि, यहां पर एक दम से बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं और हिंदू सगंठनों ने तिरंगा झंडा लेकर रोष मार्च निकाला है. बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर लगाए गए हैं.

सीएम सुक्खू का बयान

अब पूरे विवाद को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी बयान आया है. सीएम ने कहा कि किसी भी मंत्री ने गलत बयान नहीं दिया है. प्रदेश में सभी नागरिक एक समान हैं. प्रदेश में सभी धर्मों का सम्मान है और जो भी कानून अपने हाथ में लेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री ने भी बयान दिया है, जो हिमाचल आएगा और जो यहां रह रहे हैं, सभी कानून से बंधे हैं. प्रदर्शन शांतिपूर्ण हो और कानून न तोड़ने की इजाजत किसी को भी नहीं हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top